अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी,चौबीस मामलो में हज़ारो की शराब जब्त
रतलाम,16 अक्टूबर (इ खबर टुडे). अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को पुलिस ने चौबीस अलग अलग मामलो में चौबीस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भरी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।
पुलिस द्वारा जारी ाड़कीकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले में कुल 275 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जब्त की गई शराब की कीमत करीब सत्तर हज़ार रू बताई गई है। इसके अलावा जिले में विभिन्न स्थानों पर शराब बनाने के काम में आने वाली पचास हज़ार रू मूल्य की करीब 230 लीटर महुआ लहान को नष्ट किया गया।
पुलिस के मुताबिक पिछले छह महीनो में जिले में 920 प्रकरण 1057 व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज कर 312 लीटर अंग्रेजी शराब,4460 लीटर देशी शराब,6616 लीटर कच्ची शराब और 971 लीटर बीयर इस प्रकार कुल 12359 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत बत्तीस लाख रू से अधिक है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के अनुसार यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।