February 2, 2025

अवैध शराब की फैक्टरी पर दबिश, 8 लाख रुपए की शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद

alcohal

कुक्षी (धार),23 मार्च (इ खबरटुडे)। पुलिस ने जिले के ग्राम ढोल्या के ढोलगढ़ में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी है। यहां से साढ़े 8 लाख रुपए की शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस दल ने बुधवार रात 3.30 पर दबिश दी, तो वहां भगदड़ मच गई।

सुबह तक चली कार्रवाई में मौके पर 140 पेटी शराब, 10 कैन में भरी शराब, पांच कैन स्प्रीट के साथ बोतल, सिलिंग मशीन, लेवल और होलाग्राम सहित कार कार एमपी-04, सीए-2360 बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed