अवैध नलकूप खनन पर इक्कीस सौ रूपये जुर्माना
रतलाम 17 नवम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम घटला में अवैध रूप से नलकूप खनन करते हुए पकड़े जाने पर बोरवेल मषीन वाले सुनिल कुमार वर्धन, पेन्नारसू व कृषक व भूमि स्वामी सत्यनारायण गिरधारीलाल पर सात-सात सौ रूपये कुल इक्कीस सौ रूपये का जुर्माना जिला न्यायालय रतलाम ने अधिरोपित किया है।
कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.पी.वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नलकूप खनन पर पाबंदी हैं बावजूद इसके बगैर विधि सम्मत अनुमति लिये कृषक द्वारा नलकूप खनन कराया जा रहा था। उन्होने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने भ्रमण के दौरान नलकूप खनन करते हुए पाये जाने पर विभाग को अवगत कराया और विभाग को संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक 18 नवम्बर को
जिले की आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने हेतु 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय न्यू मीटिंग हाॅल में समीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे सभी लाईन विभागों से आपदा प्रबंधन योजना का डाटा संग्रहण किये जाने पर समीक्षा की जावेगी।
साथ ही बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को जिला आपदा योजना से जुड़ी गतिविधियों,डाटा संग्रहण एवं विभागीय जानकारी हेतु प्रपत्र में जानकारी आदि दी जायेगी। साथ ही समस्त विभाग प्रमुखों को निर्धारित दिनांक को समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया।