अवसर का उपयोग करे, देखे ग्रामीण कैसे रहते हैं – कलेक्टर
रतलाम 28 नवम्बर (इ खबर टुडे )। पंचायती राज और ग्रामीण विकास अंतर्गत स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के तहत गाॅव को खुले से शौच मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिये इण्डियन इंस्टीट्युट आॅफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के 52 विद्यार्थियों का दल रतलाम जिले के गाॅव का भ्रमण करेगा।
आईआईएम इंदौर के छात्र गाॅवों में रहकर देखेगें स्वच्छता का हाल
विद्यार्थियों को आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्बोधित करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने कहा हैं कि अपने भ्रमण एवं अवलोकन के दौरान विद्यार्थीगण बेहतर होगा कि मध्यप्रदेष शासन द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजना के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का भी स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अवलोकन कर आगामी तीन दिसम्बर को अपनी रिपोर्ट के साथ अवगत कराये।
अधिकतर विद्यार्थियों के द्वारा ग्रामीण परिवेष से भलीभाति अवगत नहीं होने संबंधी जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि उनके लिये बहुत बेहतर अवसर हैं कि उन्हें गाॅव में रहकर ग्रामीणों की जीवन शैली से परिचित होने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। कलेक्टर ने अपेक्षा जताई कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित बेस्ट प्रेक्टिस से भी अवगत करायेगे। उल्लेखनीय हैं कि 52 विद्यार्थियों का दल 13 गाॅवों में इस दौरान रात्री विश्राम कर गाॅवों में स्वच्छता की स्थिति का अवलोकन करेगा। विद्यार्थियों के 13 दल अलग-अलग गाॅव में जायेगे और अध्ययन करेगे। प्रत्येक दल में चार-चार विद्यार्थी रहेगे।
आईआईएम के विद्यार्थियों के द्वारा जावरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रोजाना, गांेदीषंकर, उपलई एवं बोरदा, रतलाम विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पिपलखुटा एवं डेलनपुर, आलोट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पंथपिपलौदा, बरखेड़ाकलां, मुण्डलाकलां, कराड़िया, पाटन, निपानियालीला और मिनावदा गाॅव में अध्ययन किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने बताया हैं कि विद्यार्थियों के भ्रमण के दौरान आवष्यक व्यवस्थाऐं की जाने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।