अल्पसंख्यको के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज
रतलाम,1 जुलाई (इ खबरटुडे)। हरियाणा में हुइ माब लिंचिंग की घटना के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा निकाले गए जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का मामला तूल पकडता जा रहा है। आपत्तिजनक नारे लगाने वाले कई आरोपियों के विरुध्द पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज किए है। इसी के साथ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में हुई कथित माब लिंचिंग की घटना के विरोध में विगत 28 जून को शहर में अल्पसंखयक समुदाय द्वारा एक मौन जुलूस निकाला गया था। मौन जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा बजरंग दल और विहिप के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इस बात की शिकायत हिन्दूवादी संगठनों ने पुलिस और प्रशासन को की थी। इस शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने शहर काजी एहमद अली को नोटिस देकर पूछताछ भी की थी। शहर काजी ने अपने लिखित जवाब में यह स्पष्ट किया था कि उनके द्वारा मौन जुलूस निकाला गया था और वे जुलूस का नेतृत्व करते हुए सबसे आगे चल रहे थे। उन्हे पता चला था कि जुलूस में पीछे चल रहे कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे है,तब उन्होने उन युवकों को नारे लगाने से रोका था।
पुलिस थाना स्टेशन रोड पर विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी राहूल सोनी द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के बाद स्टेशन रोड पुलिस ने माजिद मौलाना नि.मोमिनपुरा,इमरान खोखर नि.घांसबाजार,रफीक भंडारी नि.शहर सराय,एजाज मोहमद ,सोहेल पिता इकबाल,शोएब उर जावेद पिता अब्दुल रउफ,और फैजान पिता अशफाक सभी निवासी दानीपुरा तथा अनेक अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुध्द भादवि की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए है।
इसी जुलूस को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के मामले में पुलिस ने अलग अलग शिकायतों पर त्रिभुवन सिंह चौहान,अशरफ बेलिम और सुल्तान एजाज खान के विरुध्द भादवि की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए हैं। फिलहाल इन आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है।