December 23, 2024

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में संघ की शाखा लगाने की मांगी अनुमति

mohan_bhawat

नई दिल्ली,27अप्रैल(इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शाखा लगाने की इजाजत मांगी है. मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को इस संबंध में पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि शाखा लगने से एएमयू में आए दिन होने वाले विवाद खत्म हो जाएंगे.

संघ कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के बीच आरएसएस को लेकर जो गलत धारणा बैठी है, वो खत्म होगी. छात्रों का आरएसएस के लोगों के साथ उठना-बैठना शुरू हो जाएगा, जिससे विचारों का आदान-प्रदान होगा. छात्रों को सहभोज व चंदन आदि कार्यक्रमों को करीब से जानने का मौका भी मिलेगा.

पत्र में कहा गया है कि आरएसएस की शाखाओं में राष्ट्र व चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया जाता है. आमिर ने उम्मीद जताई है कि कुलपति राष्ट्रहित में शाखा लगवाने के लिए जरूर अनुमति देंगे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष  मशकूर अहमद उस्मानी ने इस बारे में कहा, ‘यह एक शिक्षण संस्थान है, कोई राजनीतिक अखाड़ा नहीं. विश्वविद्यालय में शाखा लगाए जाने के इस कदम का हम विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि  आरएसएस की विचारधारा देश को बांटने की है और उन्हें कैंपस में घुसने नहीं दिया जाएगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds