रतलाम

अलग अलग स्थानों पर डूबने से दो की मौत

एक हादसा शहर के निजी स्विमिंग पुल में,दूसरा सनावदा में

रतलाम,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। भीषण गर्मी से बचने के लिए जलक्रीडा करने के चक्कर में दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों ने डूब कर अपनी जान गंवा दी। पहला हादसा शहर के निजी स्विमिंग पुल में हुआ जबकि दूसरा समीपस्थ ग्राम सनावदा में।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,राजेन्द्र नगर निवासी मोहम्मद अतीक पिता मो.सलीम 14 दोपहर को अपने दोस्तों के साथ डाल्फिन स्विमिंग पुल में गया था। दोपहर करीब ढाई बजे स्विमिंग पुल में तैरने के दौरान वह अचानक डूब गया। उसके दोस्त वहां से चले गए। स्विमिंग पुल पर तैनात कर्मचारियों को कुछ देर से पता चला कि उक्त युवक डूब गया है। उसे स्विमिंग पुल से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। मृत युवक की शिनाख्त भी शाम तक हो पाई। मृत युवक कक्षा दसवीं का छात्र था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मृत युवक के मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
दूसरा हादसा समीपस्थ ग्राम सनावदा में दोपहर डेढ बजे हुआ। यहां भी अन्नान पिता शहादत 14 वर्ष नामक युवक अपने मित्रों के साथ गांव के तलाब पर तैरने गया था। तैरने के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस थाना स्टेशनरोड पर इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई है।

Back to top button