अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से शुरू होगी सुनवाई
नई दिल्ली ,04 अगस्त(इ खबरटुडे)। जेएनएन। अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच दोपहर करीब दो सुनवाई करेगी। इससे पहले बीते महीने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका पर जल्द फैसला लेगा।
सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मामले को उठाया और कहा कि अयोध्या मामले की जल्दी सुनवाई की जानी चाहिए। इस पर चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि हम जल्दी सुनवाई के लिए लिस्ट करने के मुद्दे पर फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता की पेशकश की है। चीफ जस्टिस जे एस खेहर ने कहा है कि अगर दोनों पक्ष राजी हो तो वो कोर्ट के बाहर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। इसी साल 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत भाजपा और आरएसएस के कई नेताओं के खिलाफ आपराधिक केस चलाने का आदेश दिया।