November 28, 2024

अयोध्या केस में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे ) । सालों से चले आ रहे देश के बेहद अहम और पुराने मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई पूरी हो गई है। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इससे जुड़ा फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अब अगले एक हफ्ते में इस पर फैसला सुना सकता है। सुनवाई पूरी होने के बाद बाहर आए वकील के अनुसार इस मामले में अब जल्द फैसला आ सकता है। उन्होने कहा कि हमने जो दलील दी है वो स्पष्ट है कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा जो एक तिहाई जमीन दी गई है वो गलत है।

इससे पहले कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में मध्यस्थता के लिए बनाई गई पैनल की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रिपोर्ट में सुन्नी वफ्फ बोर्ड को लेकर अहम बात कही गई है। वहीं इससे ठीक पहले सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के वकील द्वारा कोर्ट में नक्शा रखा गया था और तर्क दिए गए। इस बीच मुस्लिम पक्ष के वकील धवन ने इस नक्शे को फाड़ दिया जिस इस पर चीफ जस्टिस नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के आर्ग्यूमेंट हो रहे हैं तो फिर हम सुनवाई को अभी खत्म मान लेंगे और उठकर चले जाएंगे।

इसके बाद हिंदू महासभा के वकील ने कोर्ट के सामने कहा कि मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मैंने कोर्ट का डेकोरम डिस्टर्ब नहीं किया है।

You may have missed