अयप्पा मंदिर में हुई चोरी का पता लगाने और दोषियों को पकड़ने पर पुलिसकर्मियों का सम्मान
गृह मंत्री श्री गौर ने की 51 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा
भोपाल,05जून(इ खबरटुडे)।गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने आज डी-सेक्टर भेल स्थित अयप्पा मंदिर में हुई चोरी का तत्परतापूर्वक पता लगाने और दोषियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को 51 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
श्री गौर ने कहा कि पुलिस जान-माल की सुरक्षा करती है। समाज का पुलिस के प्रति सम्मान का नजरिया होने से पुलिस बल अधिक उत्साह से काम करता है। उन्होंने पिछले दिनों मंदिर और मस्जिद में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में मिली कामयाबी पर डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार और उनकी टीम को बधाई दी।
गृह मंत्री श्री गौर ने पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, भारतेन्दु शर्मा, थाना प्रभारी मनीष मिश्र, मालवीय, उप निरीक्षक सुश्री सोनल पाण्डेय, सहायक निरीक्षक कुशलेन्द्र सिंह, ओ.पी. शुक्ला, प्रधान आरक्षक कन्हैया लाल, धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप सिंह, जगदेव सिंह और मिथलेश को सम्मानित किया।
इस मौके पर भेल के ई.डी. एम.एम.व्ही. युगान्धर, मलयाली समाज के प्रतिनिधि ए. पिल्लई, बी.बी. सुब्रमनियन, पार्षद सुरेन्द्र वाडिका, जी.आर. नागर, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री गौर ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।