December 23, 2024

अमेरिकी सांसद चाहते हैं वहां की संसद में मोदी का भाषण

white house
स्पीकर को लिखी चिट्ठी
वाशिंगटन,20 अप्रैल(इ खबरटुडे)।अपनी दमदार भाषण शैली के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद अब अमेरिकी सांसद भी होते दिख रहे हैं. अमेरिकी सांसदों ने जून में होने वाले PM मोदी के दौरे के दौरान अमेरिकी संसद में भाषण कराने के लिए स्पीकर को चिट्ठी लिखी है.

संयुक्त सत्र में हो संबोधन
चार अमेरिकी सांसदों ने US हाउस स्पीकर पॉल रायन से कहा है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर संसद के संयुक्त सत्र के सामने उनका भाषण करवाया जाए. PM मोदी 7 और 8 जून को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे.
दो साल में चौथी बार अमेरिका जाएंगे PM मोदी, 
ओबामा से मिला न्योता
इन सांसदों ने रायन को लिखे पत्र में कहा है, ‘हमें लगता है कि भारत के साथ रक्षा, मानवता और आपदा राहत, अंतरिक्ष सहयोग और कंजर्वेशन और इनोवेशन हमारे रिश्तों की गहराई को देखते हुए यह प्रधानमंत्री को आमने-सामने सुनने का सही मौका है.’ इसमें कहा गया है कि भारत और अमेरिकी संबंधों को लगातार द्विपक्षीय सहयोग मिल रहा है और मोदी के भाषण से कांग्रेस को उनकी वैश्विक साझेदारी के प्रति समर्थन जताने का मौका भी मिलेगा.
स्पीकर को लिखा पत्र
अमेरिकी सांसदों ने हाउस स्पीकर को लिखे पत्र में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित किया जाए और कांग्रेस को अपना समर्थन जाहिर करने का अवसर दिया जाए. इस वैश्विक साझेदारी के प्रति हम अपना समर्थन उन्हें जाहिर कर सकें.’
दोनों देशों के मूल्यों में कई समानताएं
सांसदों का तर्क है कि भारत और अमेरिका के संबंध साझा मूल्यों के प्रति निष्ठा भी दिखाती है. कानून का शासन, लोकतांत्रिक व्यवस्था और धार्मिक विविधता इसके कुछ पहलू हैं.
अहम समितियों से जुड़े हैं सांसद
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में ईडी रॉयस (चेयरमैन ऑफ द हाउस कमिटी ऑफ फॉरेन अफेयर्स), रैंकिंग मेंबर इलियट ऐंजल, जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा हैं. बेरा अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय अमेरिकी मूल की अकेली सांसद हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds