January 14, 2025

अमित शाह ने कहा कि 100 दिनों में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले किए है

amit shah pc

नई दिल्ली 08 सितंबर (इ खबर टुडे) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी के खास सिपहसालार अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है। जिसमें देश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक ताने-बाने के सुदृड़ करने वाले फैसले शामिल है।

केंद्रीय मंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और गरीबों के कल्याण का पर्याय बन गई है। यह देश की सोसाइटी के हर तबके की उम्मीद का प्रतीक है। मोदी 2.0 ने 100 दिनों के अंदर कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनका देश की जनता पिछले 70 सालों से इंतजार कर रही थी।

मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटाया, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुक्ति दिलवाई और देश के सुरक्षा के मद्देनजर UAPA एक्ट को मजबूत किया। ये सभी फैसले प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व में लिए गए हैं। मैं अपने सभी देशवासियों को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि मोदी सरकार हमारे राष्ट्र के विकास, कल्याण और सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार 30 मई को शपथ ली थी। आम चुनाव में उनको विशाल बहमत मिला था। मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार ने अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का फैसला लिया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सोमवार से सभी राज्यों की राजधानियों में प्रदेश के भाजपा नेता मोदी सरकार की नीति को लेकर प्रेस कांफ्रेस करेंगे।

वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार के 100 दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि तीन शब्द मोदी सरकार के 100 दिनों को बताने के लिए काफी है। अराजकता, अत्याचार और अव्यवस्था। इसके साथ ही जीडीपी की गिरती दर और अर्थव्यवस्था को लेकर भी उसने निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऑटोमोबाइल, ट्रांसपोर्ट और खनन उद्योग की बर्बादी का जश्न है मोदी सरकार के 100 साल।

You may have missed