November 22, 2024

अमित शाह का राहुल को चैलेंज- साबित करें CAA से कैसे छिनेगी किसी की नागरिकता?

हिमाचल प्रदेश,27 दिसंबर (इ खबरटुडे)। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शिमला में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर कांग्रेस पर जमकर बरसे और उन्होंने राहुल गांधी को इस मुद्दे पर बहस करने की चुनौती भी दी.
CAA के बारे में अमित शाह ने रैली में कहा कि पाकिस्तान ने नेहरू-लियाकत समझौते का पालन नहीं किया, वहां पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया गया. पाकिस्तान से लाखों लोग यहां पर आए, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिली. हमारी सरकार CAA लेकर आई है, इसको लेकर कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि इससे मुसलमानों की नागरिकता जाएगी.

अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं अगर किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो आप बताएं, इस एक्ट से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.कांग्रेस पार्टी लगातार CAA के मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है.

मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए किया काम
अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती के युवाओं ने भारत के लिए अपनी जान दी है और देश की सेवा की है.उन्होंने कहा कि चार परमवीर चक्र यहां के जवानों को ही मिले हैं बीजेपी हर साल अपने काम का हिसाब देती है कोई पार्टी ऐसी हिम्मत नहीं कर सकती है.आज हिमाचल की माता-बहनों को गैस सिलेंडर मिल रहा है,मोदी जी ने अपने गरीबी वाले बचपन को ध्यान में रखकर ये योजना बनाई थी.आज मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की वजह से देश के गरीब को सस्ता इलाज मिल रहा है.

‘ये मौनी बाबा नहीं, 56 इंच वाले मोदी हैं’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ काम ऐसे होते हैं जो सिर्फ मोदी जी ही कर सकते हैं, हमारी सरकार ने जवानों के OROP की मांग को पूरा किया. कांग्रेस की सरकार दस साल तक चली, पाकिस्तान से हर रोज आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे और सिर काट के ले जाते थे लेकिन पीएम के मुंह से उफ्फ नहीं निकलती है. लेकिन जब मोदी जी पीएम बने तो पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिले, ये मौनी बाबा नहीं थे, बल्कि 56 इंच वाले मोदी जी हैं.

पाकिस्तान के मुद्दे पर बरसे शाह

रैली में अमित शाह बोले कि पाकिस्तान ने उरी, पुलवामा में हमला किया लेकिन मोदी सरकार ने 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों को खत्म किया. उन्होंने कहा कि जब मैं 13 का था तब से ‘एक देश एक विधान’ का नारा लगाता था, 55 तक कुछ नहीं हुआ लेकिन मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया.

अमित शाह बोले कि रामजन्मभूमि के विवाद में कांग्रेस लगातार रोड़े अटका थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा.

You may have missed