mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

अमानक उर्वरक क्रय-विक्रय करने पर लायसेंस निलंबित‍

रतलाम,05 फरवरी (इ खबरटुडे)। लायसेंस अथोरिटी एवं उपसंचालक कृषि‍ ने अमानक स्तर का उर्वरक क्रय-विक्रय करने पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत जावरा के मेसर्स स्‍व‍ास्तिक उर्वरक विक्रय केंद्र का लायसेंस आगामी आदेश होने तक निलंबित कर दिया है।

उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्‍ठ कृषि अधिकारी जावरा, द्वारा मेसर्स स्‍वास्तिक उर्वरक विक्रय केन्‍्द्र जावरा, जावरा विकास खण्‍ड जावरा की फर्म से उर्वरक निर्माता इंडियन पोटाश लि. निर्मित डी.ए.पी. का नमूना लेकर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजकर नमूनों क विश्‍लेषण कराया गया। विश्‍लेषण रिपोर्ट में उक्‍त नमूना नाट एकारडिंग टू स्‍पेशिफिेकेशन (अमानक) दर्शाया गया है।

Related Articles

Back to top button