अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा हुईं बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली26 मार्च(ई खबर टुडे)।लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इसी बीच कभी समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें यूपी के रामपुर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है, जहां से सपा के आजम खान भी उम्मीदवार हैं.
यानी सब कुछ सही रहा तो जयाप्रदा और आजम खान के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि आमज खान और जयाप्रदा के बीच पिछले कई सालों से मतभेद रहे हैं. बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन थामा.
जयाप्रदा ने सदस्यता ग्रहण करते वक्त कहा कि पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अब तक जो काम किया, मैंने वह दिल से किया. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं.