अब भारत में गलेगी मोजांबिक की दाल, PM मोदी बोले- आपको जो चाहिए वो हमारे पास
नई दिल्ली,07 जुलाई(इ खबरटुडे)।देश में दाल की बढ़ती कीमतों की काट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोजांबिक से ढूंढ़ लाए हैं! चार अफ्रीकी देशों की अपनी यात्रा के तहत गुरुवार को मोजांबिक पहुंचे पीएम मोदी और मोजांबिक राष्ट्रपति फिलिप नयूसी की मौजूदगी में दोनों मुल्कों ने तीन एमओयू पर दस्तखत किए. इसमें लंबे समय तक दाल की खरीद को लेकर भी समझौता हुआ है.
मोजांबिक के साथ इन समझौतों पर हस्ताक्षर
दोनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में मोजांबिक से लंबे समय तक दालों की खरीद, युवा मामले और खेल के क्षेत्र में तीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इसके साथ ही मादक दवाओं, मादक पदार्थों और रसायनों के अवैध व्यापार की रोकथाम को लेकर समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए.
‘हम खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति फिलिप के नेतृत्व में भारतीय निवेश को एक बेहतर माहौल मिलेगा. मोजांबिक को जो चाहिए वो भारत के पास है. हम एक-दूसरे के पूरक हैं. हम दोनों खाद्य सुरक्षा और दूसरे अन्य क्षेत्रों में भी अपनी साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं.’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति फिलिप के साथ काफी देर बातचीत की और उसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से विचार साझा किए. मोदी ने कहा, ‘हम कृषि को पटरी पर लाने के लिए इस क्षेत्र में तेजी से सहयोग पर सहमत हुए हैं. हम खाद्य सुरक्षा में हमारी भागीदारी मजबूत कर रहे हैं. हम हमारी भागीदारी से हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं.’
‘आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा’
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति फिलिप नयूसी के बातचीत में दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि आज दुनिया के सामने आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हम डिफेंस और सुरक्षा के क्षेत्र में भी मिल-जुलकर काम करने को तैयार हैं. हम नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और इसके नेटवर्क से निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.’
गौरतलब है कि इससे पहले मोजांबिक के मापुतो पहुंचने पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मोदी के मोजांबिक की राजधानी पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘मापुतो में एक सुबह, एक अफ्रीकी सुबह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंचे.’ प्रधानमंत्री ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत मोजांबिक से की है और इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे