November 14, 2024

अब बनेगी RSS की नई शाखा राष्‍ट्रीय ईसाई संघ!

नई दिल्ली,04 जनवरी (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ईसाई समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए कई ईसाई नेताओं से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि RSS का यह कदम एक दशक पहले बनाए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तर्ज पर ईसाई समुदाय का एक संगठन बनाने के लिए उठाया गया है।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इस संगठन का नाम तय नहीं हुआ है। मगर, माना जा रहा है कि ईसाई समुदाय के साथ ‘सौहार्द’ बनाने के लिए इसका नाम राष्ट्रीय ईसाई संघ रखा जा सकता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना के वक्त से इसके मार्गदर्शक रहे आरएसएस के एक प्रचारक ने इस घटनाक्रम को सही बताया।
RSS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर 2015 को करीब 12 राज्यों के 4-5 आर्चबिशप और 40-50 रेवरेंड बिशप से इस बारे में चर्चा की गई थी। यह एक संगठन की नींव रखने के लिए जमीन तैयार करने की कवायद है। यह संघ समर्थित अभियान के जरिए धर्मगुरुओं तक पहुंच बनाने की पहली ऐसी कोशिश

You may have missed

This will close in 0 seconds