November 18, 2024

अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, शांति और संयम का परिचय देकर आपसी सौहार्द्र बनायें रखें-कलेक्टर 

शांति प्रियता ही रतलाम की पहचान है

रतलाम,22 सितम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को कहा कि शांति प्रियता और भाईचारा ही रतलाम जिले की परम्परागत पहचान है। जिले का कोई भी नागरिक किन्ही भी प्रकार की अफवाहों या गैर तथ्यात्मक सूचनाओं व संदेशो पर कतई ध्यान न दें, शांति और संयम का पूर्ण परिचय देते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द्र हमेशा बनायें रखें।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी पुलिस व राजस्व अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों

बीती 21 व 22 सितम्बर की दरमियानी रात रतलाम शहर में हुई एक घटना के संदर्भ में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि पुलिस तेजी से इस घटना की विवेचना (जाॅच) कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिल गये है। इस घटना के संदर्भ में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। उन्होने बताया कि पुलिस प्रषासन द्वारा बहुत ही जल्द इस घटना का अंतिम निराकरण कर दिया जायेगा।

सामाजिक संस्थाओं और मीडियाबंधुओं को साधूवाद दिया

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने 22 सितम्बर को रतलाम नगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने और इस कार्य में जिला प्रशासन को अपना सहयोग देने के लिये जिले के सभी पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कम्प्युनिटी लीडर्स, सामाजिक संस्थाओं, प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडियाबंधुओं और नगर के सभी समाजसेवियोें को साधुवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया हैं कि सभी के पूर्ण सहयोग से ही रतलाम शहर में शांति और कानून व्यवस्था बरकरार रही। उन्होने सभी से जिला प्रशासन को सदैव इसी तरह का सहयोग देने की अपील भी की है।

You may have missed