रतलाम
अपराधिक कृत्यों में लिप्त तीन व्यक्ति जिला बदर
रतलाम 11 जून (इ खबरटुडे)। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर अपराधिक कृत्यों में लिप्त तीन व्यक्तियों को जिलाबदर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला दंडाधिकारी ने सुनील सूर्या पिता इन्दरमल सूर्या, निवासी ग्राम नगरा, हाल मुकाम शास्त्री कालोनी, रतलाम को एक वर्ष, अफसार उर्फ मुन्ना पिता बाबू बरकत, उम्र 32 वर्ष ,निवासी हाथीखाना, जावरा को 6 माह तथा हुसैन पिता सरदार खा मेवाती, उम्र 35 वर्ष, निवासी जामा मस्जिद के पीछे, ताल को 6 माह की कलावधि के लिए जिला बदर करते हुए आदेश प्राप्ति से 24 घंटे कीे अवधि में रतलाम तथा समीपवर्ती धार, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर एवं मन्दसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने के लिए आदेशित किया है।