November 17, 2024

अपने दिल का रखें ख्‍याल- डॉ. प्रभाकर ननावरें

तम्‍बाकू का प्रयोग दिल की बिमारी में चारगुना ख़तरा बढ़ाता है,

रतलाम,29 सितम्बर(ई ख़बर टुडे)।सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएमएचओं डॉ प्रभाकर ननावरें ने कहा कि प्राचीन काल से भारतीय संस्‍कृति में आश्रम व्‍यवस्‍था का उल्‍लेंख मिलता है जिससे मनुष्‍य की जीवन प्रत्‍याशा 100 वर्ष मानी गई हैं आज भी नियमित खान-पान और व्‍यायाम के साथ दुव्‍यसनों को छोड़कर व्‍यक्ति 100 वर्ष की उम्र तक स्‍वस्‍थ्‍य रह सकता है।

सिविल सर्जन डॉ आनन्‍द चंदेलकर ने बताया कि मानसिक तनाव जंक फूड का अधिक प्रयोग तथ अतिव्‍यस्‍त जीवन शैली ने मनुष्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डाला है। इसलिए अपना ह्दय की नियमित जांच कराते रहना आवश्‍यक है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के आह्वान पर पूरी दुनिया में ह्दय दिवस मनाया जा रहा है इसमें मुख्‍य रूप से ह्दय रोग, डायबिटिज़, कार्डियोवास्‍क्‍युलर डिसिज़ तथा स्‍ट्रोक के बचाव एवं नियंत्रण के उपायों पर जागरूकता की गतिविधिया कि जा रही है।

दुनिया भर में लगभग ह्दय रोग के 30 लाख मरीज़ है देशों में होने वाली कुल मृत्‍यु में से लगभग 17.3 मिलियन मृत्‍यु ह्दय रोग और इससे होने वाली बिमारियों के कारण होती है जबकि हर साल अकेले भारत में ह्दय रोग के 2 लाख ऑपरेशन करने की नौबत आई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीप व्‍यास ने बताया कि जिला चिकित्‍सालय रतलाम में 1 वर्ष में लगभग 14 हजार 240 लोगों की ई.सी.जी. कराई गई है तथा ओपीडी में असंचारी रोगों के उपचार की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध है कार्यक्रम में जिलें के एपीडेमियोलॉजिस्‍ट प्रमोद प्रजापति ने स्‍वाईन फ्लू के रतलाम जिलें में वर्तमान परिदृश्‍य तथा इसके बचाव के बारें में विस्‍तार से बताया इस क्रम में डेंगू चि‍कन गूनिया के कारणों बचाव, उपचार के बारें मे भी चर्चा की गई,

कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विस्‍तार एवं माध्‍यम अधिकारी आशीष चौरसिया ने आभार व्‍यक्‍त किया कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील तथा अन्‍य चिकित्‍सकों के साथ लायन्‍स क्‍लब रतलाम के नीरज सुरोलिया एवं अन्‍य सदस्‍य मीडिया प्रतिनिधी आदि उपस्थित रहें

You may have missed