अपने ‘अंदर’ अनुषांगिक संगठन के नेता ‘बाहर’
भाजपा के अनुषांगिक संगठन के कई वरिष्ठ नेता बाहर के चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे
उज्जैन,15 नवम्बर ( इ खबर टुडे)। विधानसभा चुनाव 2013 के तहत इस बार भाजपा के नेता को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेदारियां निभाने में जुटे हुए हैं। इससे अलग अनुषांगिक संगठन के वरिष्ठ नेताओं को जिले के बाहर अन्य जिलों में उनके संगठन की ओर से काम के लिये भेजा गया है। संभाग के कई सैकड़ा अनुषांगिक संगठन के वरिष्ठ नेता इधर से उधर काम में लगे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के साथ उसके अनुषांगिक संगठन के नेता और कार्यकर्ता भी चुनाव में पूरी तरह से लगे हुए हैं। विहिप, बजरंग दल सहित अनेक अनुषांगिक संगठन चुनाव में अपनी-अपनी भूमिका पर कार्य कर रहे हैं। अनुषांगिक संगठन के वरिष्ठ नेताओं को अपने जिलों से अलग अन्य जिलों में कार्यों के लिये भेजा गया है। सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि उौन संभाग से करीब 468 ऐसे अनुषांगिक संगठन के नेताओं को विभिन्न जिलों में प्रचार-प्रसार के लिये जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
बाहरी असरदार
सूत्रों के अनुसार अनुषांगिक संगठन के बाहरी नेताओं को पूरी तवाो कार्यकर्ताओं की ओर से मिलती रही है। इसी को देखते हुए जिलों में कार्यों को देखते हुए संगठन ने एक-दूसरे के जिलों में वरिष्ठों को इधर-उधर से भेजा है। संगठन इस बात पर पूरी तरह से विश्वस्त है कि प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य कराने के लिये स्थानीय कार्यकर्ताओं पर बाहरी वरिष्ठ की पूरी पकड़ रहेगी। यह बात भी सूत्र बताते हैं कि कार्यकर्ताओं की शिथिलता को दूर करने के लिये भी अनुषांगिक संगठन के नेताओं का उपयोग किया जा रहा है। उौन संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम, उौन, शाजापुर, देवास के ऐसे नेता बाहरी जिलों में भेजे गये हैं।