mainरतलाम

अनुपस्थित 22 सफाई संरक्षकों का वेतन काटा

रतलाम 22 फरवरी (इ खबरटुडे)।निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 22 फरवरी सोमवार को किये गये सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कुल 22 सफाई सरंक्षको की अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटा गया।

गंदगी फैलाने पर दो दुकानदारों पर स्पॉट फाईन
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार राम मंदिर स्थित कस्तुरबा नगर चौराहे पर विश्व मंगल दूध डेरी व राम मंदिर के पास राठौर कचौरी कार्नर द्वारा गंदगी फैलाने पर संबधित दुकानदारों का 250-250 रूपये का जुर्माना किया गया।
निगम के दल ने 9 अवैध बैनर हटाये,10 अस्थाई अतिक्रमणों को भी हटाया
नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार नगर में स्थित अवैध होर्डिंग्स, बिल तथा पोस्टरों को हटाने हेतु निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा गठित दल ने आज 22 फरवरी सोमवार को मुहिम चलाकर नाहरपुरा, धानमण्डी व नौलाईपुरा क्षेत्र से 9 अवैध बैनरो को दल प्रभारी  एम.के. जैन के निर्देशन में हटाकर जब्त किया। इसके अलावा उक्त क्षेत्रों से 10 अस्थाई अतिक्रमणों को भी हटाया गया।  इस अवसर पर गठित दल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button