February 1, 2025

अनियंत्रित कार ने किसानों को मारी टक्कर,दो किसान घायल

ratlam_mandi

रतलाम ,20 मई (इ खबर टुडे )। पावर हाउस रोड स्थित लहसुन प्याज नीलाम मंडी में किसानों को एक कार ने टक्कर मार दी। इससे दो किसान घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पूनमचंद पिता रामचंद्र पाटीदार (30) और सुनील पिता लक्ष्मी नारायण पाटीदार (27) दोनों निवासी ग्राम मडावदा थाना खाचरोद लहसुन बेचने मंडी में आए थे।

पूनमचंद ने बताया वह मंडी परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़े हुए थे तभी एक लाल रंग की कार आई और उसने हम दोनों को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed