January 28, 2025

अनंतनाग में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया

indin-army

श्रीनगर,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी जंगली इलाके में छुपे हुए थे.यही वजह है कि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और 6 आतंवादियों को ढेर कर दिया. हालांकि, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

सेना की ओर से कहा गया है कि अनंतनाग में 6 आतंकवादी मारे गए हैं और उनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गये हैं. ऐसी आशंका है कि अभी इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे हो सकते हैं, जिसे देखते हुए इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बिजबेहरा के सेकिपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट्स मिलने के बाद सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ शुरू हुई.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया था.

You may have missed