January 27, 2025

अधिग्रहित वाहनों को अपर कलेक्टर के नियंत्रण अधीन किया गया

Homgaurd2

रतलाम,08 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।विधानसभा निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक केंद्र तथा राज्य शासन के उपक्रम स्वायत्तशासी संस्थाओं जिला, जनपद पंचायत,नगर पालिका,नगर निगम,नगर परिषद,विपणन बोर्ड विपणन संस्थाएं,मंडिया प्राधिकरण या ऐसे ही अन्य निकायों विभागों जिनमें सरकारी धन का अगर छोटा सा अंश भी निवेश किया गया हो तो उनके वाहनों को अधिग्रहित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने उन सभी विभागों संस्थाओं के कार्यालय प्रमुखों को आदेश किया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उनके अधिग्रहित वाहन तत्काल वाहन चालक के साथ एवं फुल टैंक पी ओ एल अपर कलेक्टर के नियंत्रण आधीन भिजवाना सुनिश्चित करें।

निर्वाचन एप्प का प्रशिक्षण दिया गया
विधानसभा निर्वाचन- 2018 के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग आने वाले निर्वाचन एप का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान व डिप्टी ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फूलपगारे के मर्गदर्शन में रतलाम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो के कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं ऑपरेटर को निर्वाचन की प्रकिया में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न निर्वाचन एप्प का विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मनीष शर्मा द्वारा दिया गया ।

इसी तारतम्य में जिले में होने वाले निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियो एवं राजनैतिक दलों द्वारा किये जाने वाले व्यय पर निगरानी हेतु जिले के व्यय अनुवीक्षण तंत्र की सभी टीमों को भी प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री शिराली जैन ,रिटर्निंग अधिकारी रतलाम सिटी – राहुल धोटे ,मास्टर ट्रेनर एव जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे ।

मतदाता जागरूकता के लिए आईकान नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन -2018 के तहत रतलाम जिले में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत प्रचार प्रसार कार्य में सहयोग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय आईकॉन की नियुक्ति की है।

रतलाम जिले के लिए जूडो कराटे की खिलाड़ी कुमारी सुष्मिता गहलोत एवं किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी अभिषेक पाल को आईकॉन नियुक्त किया गया है। यह खिलाड़ी स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के कार्य में सहयोग करेंगे।

You may have missed