December 24, 2024

अदिति को भारी जन समर्थन

aditi davesar

रतलाम17 नवम्बर(इ खबरटुडे)।। रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्र्रेस पक्ष की अधिकृत श्रीमती अदिति दवेसर (सारस्वत) का 17 नवंबर का जनसंपर्क अभियान का मित्र निवास कालोनी से कांवेंट स्कूल से प्रात: 10 बजे प्रारंभ हुआ। जहां क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्र्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती दवेसर का आत्मिय स्वागत किया। यहां जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी पूर्व महापौर जयंतीलाल जैन एवं सहप्रभारी विनोद मिश्रा मामा ने बताया कि श्रीमती दवेसर का जनसंपर्क अभियान पूरे दिन चला, आपने आनंद कालोनी, रहमत नगर, मिल्लत नगर, न्यू काजीपुरा, भोई मोहल्ला, मोचीपुरा, शैरानीपुरा, चिंगीपुरा, शनि गली, मोचीपुरा चौराहा, सुरजपोल, थावरिया बाजार आदि क्षेत्रों में जन संपर्क किया।
श्रीमती दवेसर का आनंद कालोनी, मिल्लत नगर, रहमत नगर, न्यू काजीपुरा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान हाजी रमजानी भाई, अकील, अतिक बंटी, सुमेर, मेहफुज भाई, शाहिद रेहाना, जुबेर आदिल रमजानी भव्य स्वागत किया गया।
चुनाव कार्यालय प्रभारी श्री जैन एवं सह प्रभारी विनोद मिश्रा मामा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस जनसंपर्क अभियान में कांग्र्रेस के वरिष्ठ नेता खुर्शीद अनवर, शहर कांग्र्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष फतेहलाल कोठारी, चुनाव संचालक जमीर फारुकी की रहनुमाई तथा नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता जेम्स चाको, मोहसीन खान, वासीफ काजी, जमील खान, जमील पटेल, वाहीद शैरानी, पार्षद मुबारिक खान, राजीव रावत, श्रीमती यास्मीन शैरानी, डॉ. मुस्तफा, केसरबाई, श्रीमती बबीता नागर, धवतंरी बंदोड़िया, कमरुद्दीन कछवाय, वंदना पुरोहित, फैयाज मंसूरी, रेहाना बी शैरानी, कांग्र्रेस सेवादल के आशीष डेनियल, मुर्तजा स्टेशन वाला, मकसूद भाई काजी जोएब आरिफ, विजयसिंह, शैलेन्द्र अठाना, ओमप्रकाश त्रिपाठी, गोपाल भराड़िया, विक्रम लुनेरा, संजय नागर, आरिफ शेख, परेश भाई, इक्का बेलूत, इंदर सोनी, एहसान भाई लल्ला, सरवर जैदी, फैयाज भाई, विजय लालन सैय्यद उसर, प्रभु राठौर आदि नेताओं के साथ अंजु बड़गोत्या, किरण भाटी, दीपा पंत, तरुलता टांक, अनिता सिसौदिया, विजया चौधरी, लीलाबाई पाटील, अकील बानो, श्रीमती चित्रा शर्मा, श्रीमती अनिता वर्मा, श्रीमती अंजना गुप्ता आदि ने मतदाताओं से आगामी 25 नवंबर को आप सबकी बहन, कांग्र्रेस प्रत्याशी श्रीमती अदिति दवेसर को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील कर म.प्र. जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने एवं रतलाम शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्र्रेस प्रत्याशी श्रीमती अदिति दवेसर को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील कर म.प्र. जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने एवं रतलाम शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्र्रेस प्रत्याशी श्रीमती दवेसर को जिताने का आह्वान किया है।

रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्र्रेस पक्ष की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती अदिति दवेसर (सारस्वत) का 18-11-2013 का जनसंपर्क अभियान प्रात: 9 बजे से शहर सराय से प्रारंभ होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए कांग्र्रेस चुनाव कार्यालय प्रभारी पूर्व महापौर जयंतीलाल जैन एवं सह प्रभारी पूर्व शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा ने देते हुए बताया कि श्रीमती दवेसर सभी कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं, कांग्र्रेस पक्ष के पार्षदों एवं वरिष्ठ कांग्र्रेस नेताओं के साथ शहर सराय से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर ब्राह्मणों का वास, लोहार रोड़, कसाई मंडी, मोमिनपुरा, बरगुंडों का वास, हाट की चौकी, गौशाला रोड़, कलमी कालोनी, राजेन्द्र नगर, सुभाष नगर, वेदव्यास कालोनी, खटीक मोहल्ला, मिशन कंपाउंड आदि क्षेत्रों में क्षेत्रों में जन संपर्क कर श्रीमती सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्र्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी उपाध्यक्ष अ.भा. कांग्र्रेस के नेतृत्व वाली, केन्द्र सरकार की आम जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही उपलब्धियों एवं म.प्र. कांग्र्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के जनहितेषी वादों आमजन के बीच ले जाकर आगामी 25 नवंबर 2013 को संपन्न होने वाले चुनाव में रतलाम शहर के सम्मानीय मतदाताओं से कांग्र्रेस को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने का अनुरोध करेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds