अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों से संपर्क कर पता करें राहत राशि उनको मिली या नहीं-कलेक्टर
रतलाम,09 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्वीकृति और वितरण में फर्क होता है, इसलिए प्रभावित परिवारों से दूरभाष द्वारा बात करके कंफर्म करें कि उनके खाते में राशि आ गई है अथवा नहीं।जावरा एसडीएम ने बताया कि जनहानि की राशि जारी की जा चुकी है, पिपलोदा के 2 प्रकरण शेष है जिनमें जल्द ही जारी कर दी जाएगी। सैलाना एसडीएम ने बताया कि 833 मकान हानि में राशि जारी कर दी गई है, शेष 31 मकानों की राशि जारी करना है।
बीपीएल परिवारों के सत्यापन अभियान हेतु 125 सुपरवाइजर
शासन के निर्देशानुसार जिले में भी बीपीएल परिवारों के सत्यापन के लिए संचालित किए जाने वाले अभियान में 1226 दल कार्य करेंगे, इनके लिए 125 सुपरवाइजर बना दिए गए हैं। प्रत्येक दल में 2 सदस्य हैं जो औसतन 200 परिवारों के सत्यापन का कार्य करेंगे। वे देखेंगे कि बीपीएल कार्डधारक परिवार पात्र है अथवा नहीं।