अतिक्रमण हटाएं और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें
रतलाम 22 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।जन सुनवाई में आज ग्राम पंचायत कुशलगढ़ के सरपंच एवं सचिव के द्वारा शिकायत की गई कि गॉव का रज्जाक मोहम्मद व उसकी पत्नि निरंतर विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करने की कार्यवाही करते है। वे काम नहीं करने देते हैं और जनप्रतिनिधियों से भी विवाद करते है।
उन्होने बताया कि समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत गत दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना की बडायलामाताजी इकाई के विद्यार्थियों के द्वारा नालियों की सफाई हेतु कार्य किया गया जो कि उनके द्वारा करने में व्यवधान उत्पन्न किया गया। गॉव में सीसी रोड़ के निर्माण के दौरान भी उनके द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया।कलेक्टन ने अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं इनके द्वारा किये गये गैर वैधानिक अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये।
अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण की नियमानुसार कार्यवाही करें
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत स्थायी गैग में तीस वर्षो से कार्यरत जगदीश चुन्नीलाल के उत्तराधिकारी को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये है। जन सुनवाई में आज शैतानबाई के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि 9 फरवरी 2013 में कार्य करते हुए एक दुर्घटना में उसके पति की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार को आज तक अनुकम्पा नियुक्ति मिल पाई और न ही पेंशन मिली और ना ही कोई अन्य लाभ मिल पाया है। कलेक्टर ने प्रकरण का शीघ्र प्रशिक्षण कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।