अगली वार्षिक योजना की समीक्षा आज से शुरू
प्रमुख सचिव अथवा सचिव को अनिवार्य रूप से आने के निर्देश
भोपाल,9 जनवरी(इ खबरटुडे)। राज्य योजना आयोग द्वारा विभिन्न विभाग की आगामी वित्तीय वर्ष की वार्षिक योजना की समीक्षा आज शुरू कर दी गई। आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन की अध्यक्षता में यह समीक्षा 17 जनवरी तक जारी रहेगी। श्री जैन ने बताया कि सभी विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि उनसे संबंधित बैठक में विभाग प्रमुख सचिव अथवा सचिव अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, ताकि निर्णय लेने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि अब सभी विभागों को योजना मद की रिपोर्टिंग ऑन-लाइन करना होगी।
विभागीय बैठकों में योजना मद में चालू वर्ष की वित्तीय उपलब्धियों के साथ आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य-योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। श्री जैन ने कहा कि योजना मद में उपलब्ध राशि का समय पर उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। यह भी देखा जायेगा कि योजना की मंशा अनुरूप मैदान में भी उसका प्रभाव दिखे।
बैठक में योजना आयोग तथा वित्त सहित अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।