December 26, 2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के शिष्य श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या का होगा रतलाम में शुभागमन

drsahab1

रतलाम ,19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।अखिल विश्व गायत्री परिवार के वर्तमान प्रमुख तथा वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के अनन्य शिष्य श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या जी का अगले माह रतलाम शुभागमन हो रहा है। रतलाम नगर को यह सौभाग्य आनेवाली 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन प्राप्त होगा। नववर्ष के प्रथम पर्व पर डॉ पंड्या के रतलाम आगमन की खबर से जिले के गायत्री परिजन सहित श्रद्धालुओं में हर्ष का संचार हुआ है। डॉ पंड्या रतलाम की 2 दिवसीय यात्रा पर आ रहे है। और यह उनकी रतलाम नगर के लिए प्रथम आधिकारिक यात्रा है।

डॉ पंड्या इंदौर मेडिकल कॉलेज से एम.डी. गोल्ड मैडलिस्ट है

डॉ पंड्या 14 जनवरी की शाम को रतलाम पहुँच कर स्थानीय सजनप्रभा हॉल में नगर के प्रबुद्ध वर्ग को सम्बोधित करेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात् अगले दिन प्रातः धौंसवास के प्रसिद्द श्री नित्यानंद आश्रम के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पश्चात् डॉ पंड्या वापसी करेंगे। उल्लैखनीय है कि डॉ पंड्या इंदौर मेडिकल कॉलेज से एम.डी. गोल्ड मैडलिस्ट है और वर्तमान में गायत्री परिवार के प्रमुख होने के साथ साथ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलाधिपति है।

विश्व के अनेकानेक देशों में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक सम्पदा की पताका फहराई

डॉ पंड्या 1940 से निरंतर प्रकाशित होनेवाली मासिक पत्रिका अखंड ज्योति के संपादक तथा धर्म अध्यात्म के वैज्ञानिक प्रतिपादन के लिए समर्पित ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के निदेशक का दायित्व का भी निर्वहन करते है। श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या जी ने ब्रिटैन की संसद सहित विश्व के अनेकानेक देशों में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक सम्पदा की पताका फहराई है। डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम के साथ मिलकर चिंतन नियोजन कर देश के युवाओं के लिए दिया (DIYA) नामक संगठन तैयार किया है, जो देश के विभिन्न प्रांतों में युवाओं के सफल जीवन और दिशाधारा के लिए उल्लैखनीय कार्य कर रहा है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के विवेक चौधरी ने बताया कि, डॉ पंड्या के रतलाम प्रवास की तैयारियों के सन्दर्भ में गायत्री परिवार के उज्जैन उपजोन के प्रभारी श्री महाकाल जी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में काटजू नगर स्थित गायत्री मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें डॉ पंड्या के रतलाम प्रवास की तैयारियों के साथ साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में पातीराम शर्मा, अर्जुन सिंह, बी के पौंड्रिक, डॉ त्रिवेदी, परितोष जोशी, विवेक चौधरी, एस एल भावसार, सुशील शर्मा, जी एस तोमर, हस्तीमल सोनी, जगदीश शर्मा, आनंद दुबे सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या के रतलाम प्रवास को सफल बनाने के लिए नगरवासियों से विनम्र आग्रह किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds