January 23, 2025

अखबार संपादक की फोरलेन पर सड़क हादसे में मौत,पत्नी व बेटी गंभीर

Road-accident--

रतलाम,26 नवंबर(इ खबरटुडे)। इन्दौर से प्रकाशित होने वाले दैनिक चैतन्यलोक समाचार पत्र के संपादक मनीश शर्मा 45 की आज शाम इन्दौर से रतलाम आते वक्त सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वे अपने निजी वाहन से पत्नी और बच्ची के साथ रतलाम आ रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना शाम करीब पांच बजे बिलपांक पुलिस थाना क्षेत्र में महू नीमच फोरलेन पर प्रकाश नगर की पुलिया के समीप हुई। स्व.श्री शर्मा स्वयं वाहन चलाते हुए रतलाम की तरफ आ रहे थे कि अचानक प्रकाश नगर पुलिया के समीप उनका वाहन टीयूवी 300 अनियंत्रित हो गया और पुलिया के नीचे जा गिरा। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। वाहन में उनके साथ उनकी पत्नी सीमा 40 और पुत्री मिष्ठी 12 भी थे। ये दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पंहुचा और घायलों व मृतक को जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां दोनो घायलों का उपचार जारी है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक स्व.श्री शर्मा इन्दौर में खजूरी बाजार क्षेत्र के निवासी थे और वे रतलाम में अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed