November 24, 2024

अकर्मण्य और लापरवाह को दण्ड भी काम करने वालों के लिए प्रोत्साहन है- कल्ोक्टर

बेहतर कार्य करने वाले 26 जनवरी को पुरूस्कृत होंगे

रतलाम 09 जनवरी (इ खबरटुडे)। कल्ोक्टर बी. चन्द्रष्ोखर ने आज समय सीमा के पत्र्ाों की समीक्षा बैठक में आगामी 26 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाल्ो अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरूस्कृत किए जाने हेतु सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए । उन्होंेने कहा कि प्राणवायु अभियान, सीएम हेल्पलाईन, षैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रारम्भिक किए गए यैलो कार्ड के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाल्ो अधिकारियों को गणतंत्र्ा दिवस समारोह में पुरूस्कृत किया जाएगा।

कल्ोक्टर ने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में अब तक लाभ पहुंचाने पाने में असमर्थ रहने वाल्ो अकर्मण्य और लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सूचीबद्ध कर दंडित करने के निेर्देश दिए।
कल्ोक्टर ने आगामी 31 जनवरी तक शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र्ा हितग्राहियों को ढुंढ कर विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करनेे के निर्देश दिए है । उन्होंने ग्रामीण विकास की योजनाओं में समग्र पोर्टल पर अंकित हितग्राहियों की जानकारी से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के द्वारा नियमित मानिटरिंग नहंीं कर अवगत नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उल्ल्ोखनीय है कि जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को इस माह की अंतिम तिथि तक लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है। सूचीबद्ध योजनाओं में निर्धारित तारिख के बाद यदि जिल्ो में पात्र्ा हितग्राही वंचित पाए जाते है तो सूचना प्रदाता व्यक्ति और हितग्राही को 500-500 रू. की राषी सम्बंधित अधिकारियों से वसूल कर प्रदाय की जावेंगी ।

कल्ोक्टर ने प्राणवायु अभियान में लगाए गए पौधो से सम्बंधित भुगतान अब तक नहीं करने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट, सैलाना एवं बाजना को आगामी 3 दिन में भुगतान करने के निर्देश दिए। पौधो की उत्तरजीविका के सत्यापन के लिए पृथक से पटवारियों को जिम्मेदारियां सौपंने के निर्देष दिए गए । कल्ोक्टर ने विभिन्न स्थानों पर बीएसएनएल के द्वारा डाली जाने वाल्ो लाईनों से खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हुए पौधौ के स्थान पर अन्य पौध्ो मय ट्रीगार्ड के लगवाने के निर्देश दिए । पुनः पौधरोपण नहीं करने की स्थिति में सम्बंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा गया।

You may have missed