January 6, 2025

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

हत्या का आरोपी गिरफ्तार,हथियार भी बरामद
रतलाम,31 अगस्त (इ खबरटुडे)। करीब एक सप्ताह पूर्व सज्जन मिल क्षेत्र में हुए एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की हत्या उसी के घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। पुलिस कप्तान डॉ पाठक ने बताया कि विगत 22 व 23 अगस्त की दरम्यानी रात को टीआईटी परिसर स्थित आम्बेडकर नगर के निवासी शंकर सिंह पिता अमरसिंह 17 की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर उसकी लाश कालोनी में बने कुए में डाल दी थी। लाश की बरामदगी पर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने अज्ञात आरोपी के विरुध्द हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की थी।
पुलिस की गहन जांच के बाद हत्या के इस मामले में मृतक शंकर सिंह के पडोसी सुनील पिता लक्ष्मण जाति सिकलीगर लोहार की संलिप्तता की जानकारी सामने आई। पुलिस ने जब सुनील पिता लक्ष्मण को हिरासत में लेकर कडी पूछताछ की तो सुनील ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी फेरी लगाकर झारे बेचने व गैस चूल्हे आदि सुधारने का काम करता है। आरोपी सुनील ने बताया कि मृतक उसकी पत्नी पर बुरी नीयत रखता था,इसी कारण घटना की रात मौका देखकर उसने मृतक की फरसे से हत्या कर दी और हत्या के बाद लाश को छुपाने की नीयत से जालीदार कुंए में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के प्रयुक्त फरसा भी बरामद कर लिया है।

You may have missed