Movie prime

अंतिम यात्रा की खबर अखबार में, उधर अफसर फिर जी उठा

 
अंतिम यात्रा की खबर अखबार में, उधर अफसर फिर जी उठा
इंदौर,29 अगस्त(इ खबरटुडे)। होमगार्ड के एक रिटायर्ड कंमाडर रामचंद्र दावे जो इंदौर के इंदिरा गांधी नगर आरटीओ रोड के पास रहते थे की तबीयत खराब होने के बाद वेंटिलेटर पर मौत हो गई थी। परिवार वालों ने रिश्तेदारों को सूचना देने के साथ ही अखबार में भी अंतिम यात्रा के संबंध में विज्ञापन दे दिया था। जब परिजन मृत घोषित किए जा चुके रामचंद्र दावे के शरीर को लेने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमांडर साहब की सांसे दोबारा से चलने लगी हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है। परिवार के लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं। चूंकि वो अखबार में अंतिम यात्रा का विज्ञापन परिजनों द्वारा दिया जा चुका था इसलिए आज फिर उन्होंने दूसरा विज्ञापन जारी करवाया है। इस विज्ञापन में उन्होंने ईश्वोर का धन्यवाद करते हुए, दावे के जीवित होने की जानकारी प्रदान की है। वहीं दूसरी ओर जिसे भी इस घटनाक्रम की जानकारी लग रही है उनके घर पहुंच रहा है।