December 24, 2024

अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जितने पर पहलवान बिश्नोई का डीआरएम द्वारा सम्मान

b bhati

रतलाम23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप जॉर्जिया मे कास्य पदक जीत कर पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल, इंदौर के मुख्य टिकट निरक्षक व अर्जुन अवार्ड से समम्मानित पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई का आज मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने सम्मान किया। डीआरएम ने होसला बड़ाते हुए उन्हे आगे भी इसी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया । कृपा ने जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में 08 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप के 70 किग्रा बी डिवीजन फ्रीस्टाइल कुश्ती में यह पदक जीता है । प्रसिद्ध फिल्म दंगल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले कृपाशंकर ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में इजरायल के सिनियावस्की को 14 – 3 से पराजित किया था । इस कास्य पदक की जीत के साथ ही कृपाशंकर विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप मे पदक जीतने वाले भारतीय रेलवे के पहले पहलवान बन गए है । कृपाशंकर की इस उपलब्धि पर उनका होसला अबजाय करने के लिए मंडल रेल कार्यालय रतलाम के ऑफिस मे मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल,मंडल परिचालन प्रबन्धक अजय ठाकुर, वेस्टन रेलवे मजदूर संघ के के मंडल सचिव बीके गर्ग, सहायक मंडल सचिव राकेश दुबे, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बलवंत भाटी,अनुज शर्मा,मनोज शर्मा,पप्पू जी मेहता,देवेन्द वाधवा,विशाल शर्मा,प्रभु सोलंकी,दिनेश जाट,जितेंद्र राठौड़, सुभाष भाटिया,अभय लोढ़ा, उमेश पटेल, मौजूद थे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds