December 26, 2024

अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में 6 देशों के खिलाड़ियों के बीच उज्जैन के खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा

dsc_0350

शहर के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण, 6 सिल्वर, 18 ब्रांस मेडल

उज्जैन,15 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। गोवा के पणजी में हुई पहली ओपन अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन शहर के कराते खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 6 सिल्वर, 18 ब्रांस मैडल पर कब्जा जमाया। 7 से 11 दिसंबर तक हुई इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, स्विट्जरलैंड, भूटान, नेपाल, फ्रांस के खिलाड़ियों ने भी सहभागिता की।

कोच मुकुंद झाला के अनुसार अपने-अपने वजन समूह में शहर के पुरक्ष लौधी ने काता में एवं सुयश अवलरकर ने कुमीते में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अमन जाट, गौरांग दुबे, अवक्षय राज, जय प्रजापत, विकास पाटीदार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

आयुषी भटनागर, जानकी रोहित, उज्जवल, मयंक, जितेन्द्र, आदर्श, बंटी, परवेज, सूजल, तिलक ने ब्रांस मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा खुशी भावसार, तनुश्री पंड्या, भावीका, अरहान, अर्श, इरशान, गौरव, कनिष्का, नमन, रितेश, लवक्षय, अभिजीत की भी सहभागिता रही। बालक टीम का नेतृत्व कुलदीप सिसौदिया ने किया एवं बालिका टीम का नेतृत्व पूर्वा झाला ने किया। विजेता खिलाड़ियों का स्वागत अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आनंद पंड्या, संचालक संदीप जोशी, कोच मुकुंद झाला ने किया। विजेता खिलाड़ियों का चयन दुबई ओपन प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है जिसकी सूची फेडरेशन द्वारा फरवरी माह में उपलब्ध कराई जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds