December 25, 2024

अंगदान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने बनाया सोशल मीडिया पर ऑर्गन डोनेशन ग्रुप

organ doners

रतलाम,26 नवंबर ( इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय जी दीक्षित ने देहदान एवं अंगदान के महत्व को लेकर रतलाम के चिकित्सकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों को शामिल करते हुए अंगदान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सभी समाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच प्रदान करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर ग्रुप निर्मित किया है।ऑर्गन डोनेशन रतलाम के इस ग्रुप का ध्येय समाज की विभिन्न स्वास्थ्य आवश्यकताओं के मद्देनजर अपनी जिम्मेदारी निबाहने का तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक अंग प्राप्त हो सके इसके लिए चेतना जगाने की अनिवार्यता है। इंदौर से अंगदान से जुड़े डॉ दीक्षित का महता अनुभव रतलाम में भी अब काम करेगा।

रतलाम की डॉ लीला जोशी, डॉ जितेंद्र गुप्ता, गोविंद काकानी भी ऑर्गन डोनेशन रतलाम के एडमिन का दायित्व निभाएंगे। देहदान के लिए सक्रिय रहे राजेश घोटीकर को भी ग्रुप में शामिल किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता कचरू राठौड़ सहित फिलहाल इस ग्रुप में 10 सदस्य शामिल किए गए हैं।

रतलाम के सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। अंगदान लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। दुर्घटना के दौरान मृत व्यक्ति के अंग अनेक लोगों का जीवन बचाने के काम आए हैं। हृदय का ट्रांसप्लांट करके अनेक व्यक्तियों ने नया जीवन प्रदान किया है।

डॉ दीक्षित बताते हैं कि अंगदान के लिए इंदौर से अनेक शहरों तक व्यक्तियों के अंग समय सीमा में पहुंचाए तथा लाए गए हैं, रतलाम में भी यह कार्य प्रारंभ किया जा सकता है इसकी व्यापक जरूरतों को परखते हुए हमने फिलहाल चुनिंदा लोगों को इस ग्रुप में स्थान प्रदान किया है। आने वाले समय में लोग अपने दायित्वों में अंगदान को भी करेंगे। रक्तदान, नेत्रदान, देहदान तथा चर्मदान के अगले चरण का शुभारंभ भी शीघ्र ही तय हो यही अपेक्षा रतलाम जिले के लोगों से है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds