January 12, 2025

हास्य की मुस्कान से नई ऊर्जा का संचार होता है- डॉ. मुकुंद वाणी

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)।तनाव और भागम भाग की जिंदगी से मनुष्य को होली पर हास्य की मुस्कान ही जीवन में अनुभव प्रदान करती है । लटकता खंजर बुलेटिन पिछले १९ वर्षो से राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा कीटीम प्रत्येक वर्ष के  क्रियाकलापों के आधार पर मनोरंजक समाचारों व उपाधियाँ प्रदान करती है जिससे नई ऊर्जा का संचार होता है उक्त बात प्रसिद्ध पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. मुकुंद वाणी ने नेहरु स्टेडियम के सभागृह में होली बुलेटिन लटकता खंजर के विमोचन समारोह में कहें ।

 कार्यक्रम को सबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के. शर्मा ने कहा कि नगर की प्राचीन परंपराओं को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने सहज के रखाहै । आपसी मतभेद मिटाने का कार्ये ऐसे आयोजनों से होता है । प्रार भ में स्वागत भाषण संभागीय अध्यक्ष मिश्रीलाल सोलंकी ने दिया । प्रार भ में अतिथियों का स्वागत दीपक जैन, पी.एन. बैरागी, राहुल उपाध्याय, नगर अध्यक्ष दीपक मूणत, यशवंत पावेचा, किशनलाल साहू, शांतिलाल शर्मा, विकास पंवार, शैलेन्द्र मांडोत ने किया । कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन रामस्वामी बैरागी ने किया एवं आभार प्रदर्शन दीपक मूणत ने किया ।

You may have missed