December 25, 2024

”हाउडी मोदी”-ट्रंप के सामने बोले PM मोदी, 9/11 और 26/11 के साजिशकर्ता कहां मिलेंगे आपको पता है

modi trump

ह्यूस्टन,23 सितंबर(इ खबर टुडे)। पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ”निर्णायक लड़ाई” का आह्वान किया और कहा कि इस लड़ाई में अमेरिका भी साथ में हैं। मोदी ने ह्यूस्टन में ”हाउडी मोदी” कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9:11 से लेकर मुंबई के 26:11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने पाकिस्तान के शासकों की ओर संकेत करते हुए कहा, ”जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है।” इससे पहले ट्रंप ने भी इस्लामी आतंकवाद का उल्लेख करते हुए सीमाओं की सुरक्षा को अमेरिका और भारत, दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ”हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा कहा, ”ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं।” उन्होंने कहा, ”उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं। अमेरिका में 9:11 हो या मुम्बई में 26:11… उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है?”

अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ”अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में यह बात ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं। इमरान की भी ट्रंप से मुलाकात होने वाली हैं। मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। हमने नए चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है।

कश्मीर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को ”फेयरवेल दे दिया है।” उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का फायदा अलगवावाद ताकते उठा रही थी, अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी भारत के अन्य क्षेत्र के लोगों के समान अधिकार दे दिये गए हैं। उन्होंने कहा, ”आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है। भारत कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता। बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।”

इससे पहले ट्रंप ने आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा, ”हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।” ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी। सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों, के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं।

मोदी ने कहा, ”हम किसी दूसरे से नहीं बल्कि खुद से मुकाबला कर रहे हैं। हम अपने को बदल रहे हैं क्योंकि भारत में ‘विकास आज सबसे चर्चित शब्द बन गया है। धैर्य हम भारतीयों की पहचान है लेकिन अब हम विकास के लिये अधीर हैं।” उन्होंने कहा, ”हम बड़ा लक्ष्य रखते हैं और बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।” उन्होंने सरकार की जन कल्याण योजनाओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गए कदमों का उल्लेख भी किया। उन्होंने 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर देश के खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को हासिल करने का भी जिक्र किया।

मोदी ने कहा कि सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, भारत की सबसे बड़ी नीति है- जन भागीदारी, भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि और भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ”अलग-अलग पंथ, संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा और अलग-अलग मौसम एवं ऋतु चक्र भारत को अद्भुत बनाते हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत की अलग अलग भाषाएं और उदार एवं लोकतांत्रिक समाज हमारी पहचान है। अलग अलग भाषा, अलग अलग पंथ, पूजा पद्धति, वेषभूषा इस धरती को अद्भुत बनाये हुए हैं। मोदी ने कहा, विविधता में एकता ही हमारी धरोहर है और हमारी विशेषता भी। भारत की यही विविधता हमारी विविधतापूर्ण लोकतंत्र का आधार है।यही हमारी शक्ति और प्रेरणा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- सीमा की सुरक्षा जरूरी है, अमेरिका के लिए भी और भारत के लिए भी। अवैध प्रवासी एक खतरा हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर हम काम कर रहे हैं। दोनों देश रक्षा सहयोग भी बढ़ा रहे हैं, दोनों देशों की सेना ने हाल ही में साथ में अभ्यास किया। चरमपंथी इस्लामिक आंतकवाद से निर्दोष लोगों को हम साथ मिलकर बचाएंगे। ट्रंप ने पीएम मोदी से आमंत्रण मांगते हुए कहा, ‘अगले साल एनबीए बास्केट बॉल खेल देखने के लिए हजारों लोगों मुंबई में जुटेंगे, क्या पीएम साहब मैं आमंत्रित हूं? अगर आप बुलाएंगे तो मैं आ सकता हूं।’

ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं भारत के हित के लिए अब तक का सबसे अच्छा मित्र वाइट हाउस में हैं। हमारे दोनों देशो के रिश्ते लोकतंत्र की बुनियाद पर खड़े हैं, कानून के हिसाब से दोनों देशों में शासन चलता है।’ट्रंप ने कहा कि भारतीय समुदाय को धन्यवाद करता हूं। कहा कि आप हमारी संस्कृति को समृद्ध बनाते हैं, आपने अमेरिका के लिए काफी योगदान दिया है।

ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों देशों को और मजबूत बनाने पर काम करना चाहता है। अमेरिका में भारतीय कंपनियां हजारों लोगों को रोजगार दे रही हैं। अमेरिका में अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। भारत अमेरिका में अभूतपूर्व तरीके से निवेश कर रहा है, हम भी भारत में ऐसा ही कर रहे हैं।

ट्रंप बोले- मैं भरोसेमंद दोस्त भारतीय पीएम मोदी को धन्यवाद कहता हूं। वह भारत के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ महीने पहले भारत में चुनाव हुए और लोगों ने पीएम मोदी और उनकी पार्टी के लिए मतदान किया। मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की भी बधाई दी।

ट्रंप ने दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप आपने मुझे 2017 में अपने परिवार से मिलवाया था। आज, मुझे अपने परिवार (लोगों) से आपको मिलवाने का मौका है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ वर्षों में, हमने इन दो राष्ट्रों के रिश्ते को नई ऊंचाइयों दी।’पीएम मोदी ने इस दौरान अपना फेमस चुनावी नारा भी ट्रंप को दिया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका का नाता गहरा है। ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पीएम मोदी ने कहा, ट्रंप अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना चुके है। उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए बहुत काम किया है।

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप की तारीफ की। कहा, ‘दोस्तों, आज हमारे साथ एक बहुत ही खास व्यक्ति है। उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनका नाम हर कोई जानता है।’ उन्होंने आगे कहा कि आज, वह(ट्रंप) यहाँ हमारे साथ है। इस शानदार स्टेडियम और सभा में उनका स्वागत करना मेरा सम्मान और सौभाग्य है।

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने की ट्रंप की प्रशंसा। पीएम मोदी ने कहा कि हम(ट्रंप-मोदी) काफी बार एक दूसरे से मिले हैं। हर बार मुलाकात में गर्मजोशी और दोस्ताना अंदाज रहा। मैं उनकी नेतृत्व की भावना और अमेरिका के प्रति जुनून के लिए भी उनकी प्रशंसा करता हूं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds