हर बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलाएं-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन
ग्राम पल्दुना में हायर सेकेण्डरी स्कूल का लोकार्पण
रतलाम 25 जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन ने अपील की है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूलों में दाखिला दिलाएं। स्कूल जाने योग्य आयु का एक भी बच्चा स्कूल में प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए।
श्री जैन जिले के ग्राम पल्दुना में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी अपेक्षित है कि वे बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने की अहम जिम्मेदारी को तत्परतापूर्वक निभाएं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शासन की उपहार योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूल के लिए जमीन या भवन अथवा कक्ष के लिए राशि देने वाले व्यक्ति का नाम विधिवत् अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। विशेष रूप से बेटियों का आगे पढ़ना सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्रीजी ने सार्थक पहल की है। श्री जैन ने स्कूल के बच्चों से भी अपील की कि वे खूब पढें अौर अच्छे नम्बरों से पास हों। शिक्षा मंत्री ने रतलाम जिले के उन प्रतिभाशाली बच्चों को भी बधाई दी जिन्हें 25-25 हजार रूपये के चेक प्रदान किये गए हैं।
कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने आशा व्यक्त की कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पढ़-लिख कर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने स्कूल के लिए सुन्दर भवन तैयार करने के लिए बधाई दी। सांसद श्री भूरिया ने शिक्षा को रोजगार से जोडने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कक्षा 6 के बाद विज्ञान की बेसिक शिक्षा दिये जाने की भी आवश्यकता बताई। रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने भी बच्चों को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जैन एवं अन्य अतिथियों ने बच्चों को पाठय-पुस्तकें भी वितरित कीं।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने विधिवत् पूजन कर 76 लाख 29 हजार रूपये की लागत से तैयार हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना भी की। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक श्री काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, मथुरालाल डामर एवं ईश्वरलाल पाटीदार व अशोक जैन लाला और सरपंच श्रीमती संतोषीबाई भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. गोयल के अलावा पुलिस अधीक्षक जी.के. पाठक तथा सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का आभार माना।