हमने चुना, आपकी सहभागिता से ही बनेगा आदर्श ग्राम -श्री गेहलोत
विकास हमारा नारा है, विकास हमारा संकल्प है -श्री जैन
सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित बरखेड़ाकलां में कार्ययोजना पर चर्चा
रतलाम 17 मई (इ खबरटुडे)। सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत द्वारा चयनित ग्राम बरखेड़ाकलां के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत तैयार की गई कार्ययोजना पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री (राज्यसभा सदस्य) थावरचंद गेहलोत ने कहा कि हमने आपके गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए चुना है लेकिन गांव को आदर्श बनाने में आपकी सयि सहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारसचंद जैन ने कहा कि वे गांव को आदर्श बनाने में अपनी ओर से बेहतर प्रयास करेंगे क्योंकि विकास हमारा नारा है, विकास हमारा संकल्प है। आदर्श ग्राम के लिए की गई चर्चा के पूर्व कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने बरखेड़ाकलां को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना पर संतोष जताते हुए उसे सही प्रकार से और निर्धारित समय में अमलीजामा पहनाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को यिान्वित करने और आमजन को लाभान्वित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। उन्होंने ग्रामीणों से अपेक्षा की कि वे अपने ग्राम को आदर्श बनाने में अपनी सयि सहभागिता निभाएंगे। श्री गेहलोत ने कहा कि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान के साथ ही अधोसंरचनात्मक विकास कार्य योजना अनुरूप समय सीमा में पूर्ण किए जाएंगे। किन्तु बरखेड़ाकलां आदर्श ग्राम बनकर अन्य लोगों के लिए एक मॉडल के रूप में तभी विकसित होगा जब गांव व्यसनमुक्त बनेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना अनुरूप स्वच्छता की मिसाल कायम करेगा, गांव की सामाजिक समरसता अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगी, किसी भी प्रकार के विवादों से गांव मुक्त रहेगा या विवादों को गांव में ही आपसी मेल-जोल से सुलझाया जाएगा, गांव अस्पृश्यता और जातिगत भेदभाव से मुक्त बनेगा। साथ ही गांव के सभी लोग आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
श्री गेहलोत ने निर्देशित किया कि 14 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बच्चे का विद्यालय जाना सुनिश्चित किया जाए। कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित ना रहे। उन्होंने कुछ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने संबंधी शिकायत पर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। श्री गेहलोत ने गणवेश वितरण से वंचित रहे विद्यार्थियों को 15 दिवस में गणवेश उपलब्ध कराने और आगामी शैक्षणिक सत्र में इसकी पुनरावृत्ति न होने की हिदायत दी। केंद्रीय मंत्री ने गांव में अस्वच्छ कार्यों में रत व्यक्तियोंकी पड़ताल करते हुए निर्देश दिए कि यदि ऐसे लोग हों तो उन्हें अस्वच्छ कार्यों से मुक्त कराने के लिए भारत सरकार की योजना का लाभ दिलाएं।
लोगों तक योजनाएं पहुंचाने का दायित्व जनप्रतिनिधियों का भी
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारसचंद जैन ने बरखेड़ाकलां को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने और आम व्यक्ति को सर्वांगीण रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को भी पाबंद रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का भी उत्तरदायित्व है कि वह चुने जाने के बाद जनता को लाभान्वित करने के लिए अपनी शत-प्रतिशत भूमिका का निर्वहन करें। श्री जैन ने विभिन्ना प्रकार की पेंशन योजनाओं का जि करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ ही हम सभी का भी दायित्व है कि लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो यह हम सभी की सफलता है।
सभी उन्नति करें और सुदृढ़ बनें
मध्यप्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम बरखेड़ाकलां की ग्राम सभा के सदस्यों से उम्मीद जताई कि वे अपने गांव के विकास के लिए बेहतर योजनाएं बनाएंगे और उन्हें पूर्ण करने में सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि जब सभी उन्नति करेंगे और सुदृढ़ बनेंगे तभी गांव का समग्र विकास होगा और गांव आदर्श बनेगा।
गांव से गुजरने वाले को पता चले कि आदर्श ग्राम है
मंदसौर-जावरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनना है। इसके लिए शासन द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना है और स्वयं की दृढ़ इच्छाशक्ति तथा प्रशासनिक सहयोग से गांव को आदर्श बनाने की जिम्मेदारी ग्रामीणों की भी है। उन्होंने कहा कि बरखेड़ाकलां का चहुंमुखी विकास किए जाने में सभी को सयि हिस्सेदारी निभाकर गांव को आदर्श बनाने है। श्री गुप्ता ने कहा कि बरखेड़ाकलां से गुजरने वाले व्यक्ति को पता चलना चाहिए कि यह ग्राम सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत विकसित ग्राम है।
गांव सर्वांगीण रूप से आदर्श बने
कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने बरखेड़ाकलां को सर्वांगीण रूप से आदर्श बनाने के लिए प्रशासनिक तौर पर हरसंभव कार्य किए जाने को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा है कि आदर्श ग्राम में सुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि सुशासन के बगैर आदर्श ग्राम की संकल्पना अधूरी है। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और बगैर कठिनाई के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि आदर्श ग्राम में सभी के लिए आदर्श स्थितियां होना चाहिए, व्यक्ति का विकास होना चाहिए, आवश्यक चीजों की उपलब्धता होना चाहिए। उन्होंने गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के संसाधनों की उपलब्धता से व्यक्ति, समाज और सामाजिक विकास के लिए सभी से सहयोग और सहभागिता की आवश्यकता जताई। कलेक्टर ने कहा कि विकास के साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाएगा।
सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, आलोट जनपद पंचायत अध्यक्ष कालूसिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिंदरसिंह, बजरंग पुरोहित, राजेश परमार, ओपेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा जिलाधिकारी उपस्थित थे। कार्यम के अंत में आभार क्षेत्रिय विधायक जितेंद्र गेहलोत ने माना।
अगि्कांड पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी -श्री गेहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत द्वारा आज ग्राम पिपलिया पीथा में हुए अगि्कांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि उन्हें प्रशासनिक तौर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। श्री गेहलोत ने अगि्कांड में जले घरों का अवलोकन भी किया। उन्होंने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासनिक तौर से दी जाने वाली अधिकतम राहत राशि एवं शासकीय योजनाओं का लाभ पीड़ितों को उपलब्ध कराएं ताकि वे अपने जीवन निर्वाह के लिए पुन: अपने पैरों पर खड़े हो सकें और स्वयं को अकेला न समझें। उल्लेखनीय है कि करीब एक पखवाड़े पूर्व ग्राम पिपलिया पीथा में अचानक हुए अगि्कांड के कारण लगभग एक दर्जन से अधिक मकान प्रभावित हुए थे।
शासकीय हाई स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश पारसचंद जैन ने आज ग्राम बरखेड़ाकलां में शासकीय हाई स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण किया। उक्त भवन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित किया गया है। लोकार्पण समारोह में अतिथियों द्वारा कक्षा 10वीं में उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाली स्कूल की छात्रा शिवकन्या पिता मनोहरदास बैरागी एवं छात्र शाहरूख पिता रफीक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, क्षेत्रिय विधायक जितेंद्र गेहलोत व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।