November 15, 2024

स्वामी विश्वात्मानंद अन्न क्षेत्र में 150 कर्मचारी होंगे तैनात

महाकाल अन्न क्षेत्र की क्षमता दोगुनी होगी,
पड़ाव स्थल पर 10 हजार को रोज भोजन
उज्जैन,19फरवरी(इ खबरटुडे)।सबकुछ ठीक रहा तो बड़ा गणेश के समीप संचालित होने वाले महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद रस्वती महाराज के अन्न क्षेत्र में सिंहस्थ महापर्व के दौरान प्रतिदिन 6 से 9 हजार श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी मिलेगी।

 इसके अलावा स्वामीजी द्वारा लालपुल के समीप पड़ाव स्थल पर भी प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के लिये भण्डारा प्रसादी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।
सिंहस्थ की तैयारियों में न सिर्फ आम जनमानस और प्रशासन बल्कि साधु-संत भी जुटे हुए हैं। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर भी श्रद्धा का बड़ा केन्द्र रहेगा। जहां महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित प्रवचन हाल भोजनशाला का सिंहस्थ के दौरान मोरारका ट्रस्ट मुंबई द्वारा संचालन किया जावेगा, वहीं बड़ा गणेश के समीप स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के अन्न क्षेत्र की क्षमता भी बढ़ाकर दोगुनी की जा रही है।
 10 से 15 हजार धर्मालुओं को नित्य भोजन प्रसादी भी मिलेगी
 इसके लिये बकायदा 150 लोगों का स्टाफ भी तैनात किया जा रहा है। अन्न क्षेत्र से जुड़े संस्था के अजीत मंगलम के मुताबिक सिंहस्थ में जो भी श्रद्धालु महाकाल या लालपुल पड़ाव स्थल पर आयेगा उसे भोजन प्राप्त हो सके इसके लिये अन्न क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी गई है। पड़ाव स्थल लालपुल क्षेत्र में भी स्वामीजी की ओर से 250&120 वर्ग फीट आकार का वाटर प्रुफ पाण्डाल बनाया जा रहा है। स्वामीजी के साथ ही पड़ाव स्थल पर सिंहस्थ के दौरान करीब एक हजार संत-महात्मा भी पड़ाव डालेंगे। यहां 10 से 15 हजार धर्मालुओं को नित्य भोजन प्रसादी भी मिलेगी।

You may have missed