December 26, 2024

स्वर्णिम भारत मंच ने अपर आयुक्त विशाल सिंह को थमाया खून….. लेने से इंकार,आयुक्त ने मुँह छुपाया.

IMG-20170220-WA0043

कत्लखाने, शराब मांस की दुकाने हटाने की मांग के लिए नगर निगम अधिकारियों को रक्तदान हेतु शिविर लगाया

उज्जैन20 फरवरी (इ खबरटुडे)। स्वर्णिम भारत मंच द्वारा नगर निगम द्वार पर मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा व बाबा महाकाल के परिक्षेत्र से कत्लखाने, शराब मांस की दुकाने हटाने की मांग के लिए नगर निगम अधिकारियों को रक्तदान हेतु शिविर लगाया, जिसमें 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पवित्र नगरी के लिए अपना रक्त निकाल कर आयुक्त को देने पहुंचे तो आयुक्त ने मुँह छिपाते हुए अपर आयुक्त विशाल सिंह को भेजा। जब कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल सिंह को खून देने की कोशिश की गयी तो उन्होंने भी खून को हाथ में लेने से इंकार कर कहा कि शिवरात्रि के पहले आपकी मांग पूरी हो जायेगी।
स्वर्णिम भारत मंच के दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि विगत 8 फ़रवरी को नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह को ज्ञापन देकर पवित्र नगरी में से मांस, मदिरा एवं कत्लखाने हटाने की मांग की गयी थी। तब आयुक्त ने तीन दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, परन्तु अभी तक कार्रवाई नहीं होने से कार्यकर्ता सोमवार को नगर निगम द्वार पर अधिकारियों को सुबह से रक्त देने के लिए धरना देकर बैठे थे।

अधिकारियों का खून पानी हो गया इसलिए रक्तदान
स्वर्णिम भारत मंच का मानना है कि निगम के अधिकारियों का खून पानी हो चुका है, इसलिए अधिकारी पवित्र नगरी से मांस, शराब की दुकानें एवं कत्लखाने नहीं हटा पा रहे हैं।

तो हमारा खून लेकर कारवाही करो
स्वर्णिम भारत मंच के लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ता अपना खून निकाल कर आयुक्त को देने पहुंचे तो आयुक्त आशीष सिंह बाहर ही नहीं आये। उन्होंने अपर आयुक्त विशाल सिंह को बात करने भेजा। कार्यकर्ताओं ने विशालसिंह के हाथ में खून देने का प्रयास किया तो उन्होंने जेब से हाथ बाहर नहीं निकाले और ऐसे ही चर्चा करने लगे।
आयुक्त बीमार इसलिए कार्रवाई नहीं हुई, अब तीन दिन का फिर वादा
अपर आयुक्त से मंच के कार्यकर्ताओं ने पूछा कि अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि आयुक्त साहब और मैं बीमार थे। कल से कार्रवाई शुरू करेंगे। शिवरात्रि तक दुकाने हटा देंगे। इस पर आपत्ति लेते हुए स्वर्णिम भारत मंच के लोगों ने कहा कि दुकानें नहीं हटी तो हम शिवरात्रि पर महाकाल मन्दिर के नीचे आंदोलन पर बैठेंगे, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
रक्त देने हेतु संत दशरथपुरी महाराज, अभय नरवरिया, जयंतसिंह गौर, अरुण भोपाळे, हेमन्त पटेल, चेतन श्रीवास्तव, सोनू जैसवाल, नंदकिशोर पाटीदार, पियूष चौहान, निर्मल पाटीदार, संजय जोशी, अतुल मेहता, राहुल मिश्रा, शशांक सेन, पंकज राठौर, रोहित कैमकर, मोनू पाठक, मनोज राठौर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत सोनी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds