सैलाना बी.एम.ओ. की विभागीय जॉंच होगी-कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
रतलाम,16मई(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सैलाना विकासखण्ड की विभिन्न स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बगैर मुख्यालय पर रहे ही उपस्थिति संबंधी प्रमाण पत्र को सत्यापित करने पर विभागीय जॉच संस्थित करने के निर्देश मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को दिये है।
एसडीएम सैलाना ने बताया कि कोठड़ा की किरण ठाकुर, सांसर की एएनएम सरली जॉन, सकरावदा की एएनएम फ्रेण्डली कुमार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र डांगे ने मुख्यालय पर रहने संबंधी झुठा प्रमाण पत्र जारी किया।प्रमाण पत्र जारी कर उनके वेतन को आहरित करने में निर्देशों की अवेहलना कर सहायता की गई। कलेक्टर ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये थे कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित मैदानी अमले के कर्मचारी यदि मुख्यालय पर नहीं रहते हैं तो उनका वेतन आहरित नहीं किया जायेगा।
विभागीय जॉच के आरोपी अधिकारी बैठकों में सम्मिलित न हो
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज बैठक में निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जॉच संस्थित की गई हैं ऐसे अधिकारी विभागीय समीक्षा संबंधी बैठको में उपस्थित नहीं रहे। कलेक्टर ने आज ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के समयसीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आरईएस बी.एल.कतिजा को बैठक से चले जाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों कलेक्टर के भ्रमण के दौरान की गई समीक्षा में सरपंचों ने शिकायत की थी कि कतिजा के द्वारा तकनीकी स्वीकृति के बदले रिश्वत की मांग की जाती है।
इसी मामले में कतिजा के विरूद्ध विभागीय जॉच संस्थित की गई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अरूण कुमार जैन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही न करते हुए संबंधित को आरोप पत्र भी नहीं दिया है। कारण बताओं सूचना पत्र में इस बिन्दु को सम्मिलित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये कि अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई।
बसे निर्धारित स्थानों पर ही खड़ी रहेगी
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी विवेक दाते को बैठक से महू रोड़ बस स्टेण्ड जाकर निर्धारित स्थानों पर बसों को खड़े करवाने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होने कहा कि जो बसे निर्धारित स्थानों पर नहीं खड़ी हैं उन्हें आरटीओ कार्यालय में खड़ी करवाया जाये और सूची कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिये हैं कि किसी भी स्थिति में अनावश्यक तौर पर बसे बस स्टेण्ड पर खड़ी नहीं रहेगी।प्रस्थान समय से 15 मीनट पूर्व आकर बसे निर्धारित स्थान पर खड़ी रहेगी। बैठक से ही आरटीओ को भेजा गया बस स्टेण्ड।
एसडीएम, तहसीलदार हर हफ्ते करेगे कम से कम दस बसों की जॉच
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे हर हफ्ते कम से कम दस बसों की जॉच करें और बसों के परिचालन में पायी जाने वाली कमियों के साथ ही बसों के नम्बर सहित सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराये। कलेक्टर ने कहा कि यात्रियों को मूलभुत सुविधाएॅ उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, यात्रियों का अधिकार है।
राजस्व निरीक्षकों पर भी होगी कार्यवाही
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को जॉच करने के निर्देश दिये हैं कि राजस्व निरीक्षकों के द्वारा पटवारियों की उपस्थिति संबंधी प्रमाण पत्र सही तरीके से सत्यापित किये जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार पटवारियों को अपने पटवारी हल्कों के विभिन्न ग्रामों में उपस्थित रहने संबंधी दिन,समय एवं स्थान निर्धारित किये गये है। बावजूद इसके पटवारियों के मुख्यालय पर नहीं रहने संबंधी शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं। कलेक्टर ने कहा हैं कि यदि राजस्व निरीक्षकों के द्वारा बगैर सत्यापन के झुठे प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव रखे जाये।
सालाखेड़ी फोरलेन से विद्युत पोल क्यों नहीं हटे
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पुछा की सालाखेड़ी फोरलेन निर्माण में अवरोध बन रहे विद्युत पोल अब तक क्यों नहीं हटाये गये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि अब तक फोरलेन पर मौजूद 34 विद्युत पोल को शिफ्ट कर दिया गया हैं शेष पोल को भी शिफ्ट का कार्य दो -तीन दिन में कर लिया जायेगा। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा संशोधित प्राक्कलन अनुसार राशि लोक निर्माण विभाग द्वारा जमा नहीं कराई गई है।