November 18, 2024

सैलाना बस स्टेण्ड को बंजली सेजावता बायपास पर स्थानांतरित करने के मांग

जन सुनवाई में आम जन की शिकायतों का निराकरण हुआ
 
रतलाम 05 जुलाई(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई अंतर्गत सभाकक्ष में लोगों की शिकायतों को सूना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। बैठक में जिले से विभिन्न क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कलेक्टर को परेशानियों संबंधी शिकायत भी की। कलेक्टर ने शिकायतों के निराकरण के लिये विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जन सुनवाई में चेतक ब्रीज से लेकर बंजली तक आये दिन यातायात में अवरोध उत्पन्न होने के कारण निवासियों के द्वारा सैलाना बस स्टेण्ड को बंजली सेजावता बायपास रोड़ पर स्थानांतरित करते हुए परेशानियों से निजात दिलाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की। कलेक्टर ने आगामी यातायात समिति की बैठक में प्रकरण को प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम को दिये हैं एवं समस्या का परिक्षण करने को भी कहा है। उन्होने प्रकरण को समयसीमा की बैठक के लिये भी अंकित किया है।
एकलव्य स्कूल में शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था करें
आज जन सुनवाई के दौरान सैलाना स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 50 से ज्यादा छात्रों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि अब तक विद्यालय प्रारम्भ नहीं हो पाया है। विद्यालय में शिक्षकों की अत्याधिक कमी होने से वे समुचित प्रकार से विध्या अध्ययन नहीं कर पा रहे है। विद्यालय में मौजूद 40 से अधिक कम्प्युटरों का अब तक कोई उपयोग नहीं हो रहा है। विद्यालय की प्राचार्य के द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत आर्य को तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दूरभाष पर दिये है। सहायक आयुक्त ने बताया हैं कि वे शीघ्र ही विद्यालय में नियमित अध्यापकों से अध्यापन कार्य सुनिश्चित करायेगे ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकें। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा हैं कि वे इसी सप्ताह में विद्यालय का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को स्वयं देखेगे इस दौरान सहायक आयुक्त भी मौजूद रहेगे।
आवास का परीक्षण करें और अन्य व्यवस्थाएंे करायंे
जन सुनवाई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरडि़या द्वारा शिकायत की गई कि पड़ोसी के द्वारा मकान निर्माण कार्य से उसके मकान को क्षति पहुॅची हैं और मकान जीर्ण क्षीर्ण होकर निवास के लिये असुरक्षित हो गया है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया हैं कि तत्काल मकान का परीक्षण करवाया जावे यदि मकान जीर्ण क्षीर्ण हो गया हैं एवं निवासी हेतु असुरक्षित हैं तो उसे रिक्त कराये एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरडि़या के निवास के लिये अन्यंत्र व्यवस्था कराये।
मुख्यमंत्री सहायता कोष अंतर्गत प्रकरण तैयार करें
जन सुनवाई में जगदीश पिता घीसालाल निवासी करमदी तहसील रतलाम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनका हाथ कट गया है एवं घर में ट्राला घुस जाने से दोनों पुत्र घायल हो गये है। आवेदक लोहे के औजार बनाने का कार्य करता है और गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार का सदस्य है। इस पर कलेक्टर ने एडीएम को स्थायी विकलांगता हेतु एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रकरण तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
बारिश से होने वाली समस्याओं का निदान करें
जन सुनवाई में रतलाम शहर वासियों ने बारिश के कारण पानी के घुसने और मकानों को पहुॅचने वाले नुकसान से बचाव के लिये आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर से अनुरोध किया। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐसे तमाम स्थानों का चिन्हाकंन कराये जिसके कारण शहर वासियों को नुकसान की आश्ंाका है। उन्होने आयुक्त को बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्याआंे से निजात दिलाने के लिये समस्त पूर्व सावधानियों को रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

You may have missed