सूरत में प्रवीण तोगड़िया दुर्घटना मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेन्ड
अहमदाबाद 09 मार्च(इ खबरटुडे)। सूरत में दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रविण तोगड़िया के जेड प्लस सुरक्षा में तैनात एक पीएसआई और दो पुलिस कॉन्सटेबल को सस्पेन्ड कर दिया गया है। दुर्घटना के समय ये तीनों आगे पायलट गाड़ी में सवार थे। सूरत एसपी ने शुक्रवार तीनों को सस्पेन्ड करने का आदेश दिया।
बता दें कि सूरत के कमरेज में हाई-वे पर एक ट्रक ने प्रवीण तोगड़िया की बुलेट प्रूफ कार को ट्रक मार दी थी। इस घटना में बाल-बाल बचने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने खुद की हत्या की साजिश आरोप लगाते हुए उन्हें दी गई जेड प्लस सुरक्षा पर सवाल उठाए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जेड प्लस सुरक्षा में होने के कारण उनकी कार के आग व पीछे पायलट व एस्कार्ट कार चलती है। मगर, घटना से पहले उनकी सुरक्षा में लगी एक कार बिना बताए हटा ली गई, जिससे यह हादसा हुआ। इससे पहले भी उनको मारने की योजना थी, लेकिन वे बच गए।
सूरत एसपी के मुताबिक इस घटना की जांच करने के बाद तीन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। पायलट गाडी में चल रहे पीएसआई राजीव संघाणा और दो कॉन्सटेबल जीवनभाई व राजेन्द्र सिसोणे को सस्पेन्ड कर दिया है। वहीं, दुर्घटना करने वाले ट्रक ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है।