सुबह एक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद शाम को भी सामने आया एक और कोरोना पाजिटिव,संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 25,एक नया इलाका भी हुआ सील
रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। मंगलवार सुबह एक कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आने के बाद शाम होते होते इसमें और इजाफा हुआ। शाम को एक और संदिग्ध के कोरोना पाजिटिव होने की रिपोर्ट आ गई। शाम को मिली रिपोर्ट में सेजावता निवासी एक सात वर्षीय बालक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। प्रशासन द्वारा सेजावता को भी कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित करते हुए सील किया जा रहा है।
मेडीकल कालेज में कोरोना जांच की सुविधा शुरु होने के बाद आज पहली बार 22 ब्लड सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इन बाइस सैम्पल्स में से इक्कीस सैम्पल तो नेगेटिव मिले,लेकिन एक रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है।
सेजावता निवासी एक सात वर्षीय बालक को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार नई आबादी सैजावता निवासी उक्त बालक को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है तथा उसका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह बालक पूर्व के शिवनगर निवासी कोरोना पाजिटिव मरीज की कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सम्पर्क में पाया गया था और इसी वजह से उसका सैम्पल लिया गया था। उक्त बालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके परिजनों को क्वारन्टाइन कर दिया गया है तथा साथ ही सेजावता की नई आबादी इलाके को कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।
इस नई रिपोर्ट के बाद अब जिले में कोरोना पाजिटिव केस की कुल संख्या 25 हो गई है। इन पच्चीस मरीजों में से 19 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और फिलहाल सिर्फ छ: कोरोना संक्रमित मरीज शेेष बचे है जिनका उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही अब शहर में कुल पांच क्षेत्र कन्टेनमेन्ट क्षेत्र बन चुके है।