November 15, 2024

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, ममता का धरना तीसरे दिन भी जारी

नई दिल्ली,05 फरवरी(इ खबरटुडे)।सीबीआई बनाम ममता बनर्जी मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होना है। सीबीआई ने सोमवार को कोलकाता पुलिस के खिलाफ दो याचिकाएं दायर की थीं। सीबीआई का आरोप है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शारदा चिटफंड घोटाले में जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आशंका है कि वे सबूत मिटाने के प्रयास भी कर सकते हैं। उधर, कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जा का धरना जारी है।दूसरी याचिका में पश्चिम बंगाल के शीर्ष पुलिस अधिकारियों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया गया है। याचिका में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय कुमार डे, डीजीपी विरेंद्र और कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ न्यायालय की अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है।
कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की मंजूरी देते हुए कहा था कि अर्जी में साक्ष्य मिटाने का कोई सुबूत नहीं है, लेकिन अगर इस बात का एक भी सुबूत पेश किया गया कि पुलिस कमिश्नर ने साक्ष्य मिटाने के बारे में सोचा भी था तो कोर्ट उनके खिलाफ इतना सख्त आदेश देगा कि वह पछताएंगे।

You may have missed