सी.आर.एम. दल ने जताया संतोष ,कामन रिव्यु मिशन दल निरीक्षण के बाद वापस लौटा
रतलाम 09 नवम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में स्वास्थ विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की पड़ताल के लिये दिनांक 05 नवम्बर से 09 नवम्बर nतक भारत सरकार के कामन रिव्यु मिषन दल ने जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जाकर स्वास्थ विभाग की योजनाओं की वास्तविकता को देखा। भारत सरकार के इस दल में डाॅ. आलोक कुमार वर्मा, डाॅ. भाष्वतदास, डाॅ. दीपक गणवीर, डाॅ. आषीष चैहान, डाॅ. क्षितिज खारपरड़े, डाॅ. आदिल शफी, कुमारी तजिन्द्र कोर आदि सम्मिलित रहे।
दल का नेतृत्व डाॅ. निखलेश चन्द्र ने किया। दल के साथ मध्यप्रदेष राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के संचालक डाॅ. बी.एन.चैहान तथा सम्भागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ सेवाऐं उज्जैन सम्भाग डाॅ. निधि व्यास भी रहे। सीआरएम दल द्वारा पाॅच दिवसीय भ्रमण के पश्चात रतलाम कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर से मुलाकत कर अवगत कराया गया।
सीएमएचओ रतलाम वंदना खरे द्वारा बताया गया कि दल के द्वारा संतोष जताते हुए और बेहतर कार्य करने हेतु निर्देषित किया गया है। दल ने दिनांक 06 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नामली, सिविल हास्पिटल जावरा, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सरवन, उप स्वास्थ केन्द्र मकोड़ियारूण्डी पहुॅचा। दल ने यहा कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणजनों से मिलकर स्वास्थ सेवाओं की पुष्टि की। दल ने दिनंाक 07 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बाजना, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रावटी, उप स्वास्थ केन्द्र राजापुरा माताजी, ग्राम आरोग्य केन्द्र देवीपाड़ा, छावनी झोड़िया के बटपड़ी गाॅव का भ्रमण किया।
इसके पूर्व दल द्वारा दिनांक 05 नवम्बर को रतलाम जिले की स्वास्थ विभाग के अंतर्गत स्थितियांे की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा रतलाम जिले में विभागीय योजनाओं के संचालन की स्थिति का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण देखने के पश्चात दल मौके पर विभागीय योजनाओं के स्थिति का आकलन करने जिला चिकित्सालय एवं बाल चिकित्सालय पहुॅचा। अस्पतालों में योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी मौजूदा स्थिति को परखा।
स्वास्थ संवाद केन्द्र पर दी जा रही सेवाओं की भी समीक्षा की
मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी रतलाम ने बताया कि दल ने भ्रमण कर ग्राम में ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस के आयोजन स्वास्थ कार्यकर्ताओं के कौषल आदि की भी पड़ताल की। सायकाल दल ने जिला चिकित्सालय के डायलिसिस सेंटर एवं एकीकृत स्वास्थ संवाद केन्द्र पर दी जा रही सेवाओं की भी समीक्षा की। कामन रिव्यु मिषन का दल दिनांक 09 नवम्बर को कलेक्टर जिला रतलाम से मिलकर रतलाम में दी जा रही सेवाओं के संबंध में बैठक की तथा कलेक्टर को रतलाम जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति से वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा सभी स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध संसाधनों में प्रदान करने हेतु निर्देषित किया गया।