देश-विदेशरतलाम

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने की सीएटीसी कैम्प में भागीदारी

रतलाम 8 अगस्त(इ खबरटुडे)। शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम की छब्ब् इकाई की छात्राओं ने दिनांक 27.07.2013 से 05.08.2013 तक धाकड़ धर्मशाला, सागोद रोड, रतलाम में आयोजित ब्।ज्ब् कैम्प में भाग लिया। इस कैम्प मे केडेट्स ने व्यक्तित्व विकास, फायरिंग, ड्रील, योग, खेलकूद, मेप रीडिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया। वेपन ट्रेनिंग के अंतर्गत कैडेट्स ने 0.22 राइफल, एसएलआर, एलएमजी राइफल्स को खोलना एवं जोड़ना सीखा। समूह गान प्रतियोगिता में कु. रिया शर्मा, नेहा भारोट, हिमांशा दुबे, गिरिजा दीक्षित, निर्मला मालवीय, अंजलि पंवार एवं आराधना सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में कु. रिया शर्मा, माधुरी सिंगार, अंजलि पंवार, मोनिका राठौड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में कु. रिया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैम्प का बेस्ट कैडेट अवार्ड कु. हिमांशा दुबे ने प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. टी. आर. अम्ब, वरीष्ठ प्राध्यापक डाॅ. आर. कटारे, डाॅ. सुरेश कटारिया, प्रो. सुषमा कटारे, डाॅ. सुरेश चैहान, डाॅ. अनिल जैन, एनसीसी प्रभारी डाॅ. सुप्रिया पैठणकर एवं समस्त महाविद्यालय स्टाॅफ ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button